उत्तराखंड में सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट के अंतर्गत 4.87 करोड़ की लागत से बनेगा देश का पहला तेंदुआ संरक्षण केंद्र
Uttarakhand गंगोत्री नेशनल पार्क में अब देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र आकार लेने जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रोजेक्ट सिक्योर हिमालय के अंतर्गत यह केंद्र 4.87 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। उच्च हिमालयी क्षेत्र की शान कहे जाने वाले हिम तेंदुओं के संरक्षण के दृष्टिगत गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना की कवायद वर्ष 2019 से चल रही थी।
प्राधिकरण से करवाई जाएगी फंडिंग
4.87 करोड़ की योजना की वित्तीय व प्रशासनिक मंजूरी दी गई
प्राधिकरण ने चालू वित्तीय वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना में यह विषय शामिल किया। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र के महत्व को देखते हुए केंद्र से इसे क्षतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण से बजट की स्वीकृति का आग्रह किया। बाद में केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी। अब शासन ने हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र की 4.87 करोड़ की योजना को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।हिम तेंदूओं के दृष्टिकोण से यह देश का पहला केंद्र है
2800 फीट की ऊंचाई पर लंका पुल के पास बनेगा यह केंद्र
हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र का निर्माण गंगोत्री नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार भैरोंघाटी में लंका पुल के पास किया जाएगा। यह स्थल 2800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस केंद्र में हिम तेंदुओं के संरक्षण-संवर्द्धन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। शोधार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा।यह भी पढ़ें- IAS Transfer︙ उत्तराखंड सरकार ने छह आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारियों का किया तबादला, चुनाव आयोग से मिला था निर्देशयह भी पढ़ें- सड़क किनारे खड़ी स्कूटी का ताला तोड़कर चुरा रहा था युवक, तभी पहुंच गया मालिक, फिर…हिम तेंदुओं के संरक्षण के दृष्टिगत जागरूकता अभियान में यह केंद्र अहम भूमिका निभाएगा। इसके भवन में स्थानीय वास्तुकला का इस तरह से समावेश होगा कि भीतरी हिस्से से प्राकृतिक छटा के साथ वन्यजीवों का दीदार किया जा सके। लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग और सीमा सड़क संगठन के पारस्परिक समन्वयन में पारिस्थितिकीय संतुलन की दृष्टि से वहां कार्य किया जाएगा।
-सुबोध उनियाल, वन मंत्री