देहरादून-प्रयागराज के बीच इंडिगो की उड़ान शुरू, पूरे सप्ताह उपलब्ध रहेगी यह सेवा
उत्तराखंड के देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट से कुंभनगरी प्रयाग राज (इलाहाबाद) के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस की यह उड़ान पूरे सप्ताह उपलब्ध रहेगी।रविवार को इंडिगो ने देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट पर अपनी प्रयागराज-दून हवाई सेवा शुरू कर दी है।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Apr 2021 10:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: उत्तराखंड के देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट से कुंभनगरी प्रयाग राज (इलाहाबाद) के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस की यह उड़ान पूरे सप्ताह उपलब्ध रहेगी।
रविवार को इंडिगो ने देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट पर अपनी प्रयागराज-दून हवाई सेवा शुरू कर दी है। रविवार को पहले दिन 16 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्र ने बताया कि इंडिगो की यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से चलकर यह उड़ान दोपहर 1:05 बजे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगी। जबकि दोपहर 1:30 बजे यहां से प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी। उन्होंने बताया कि इस उड़ान के शुरू होने के साथ ही अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या 127 हो गई हैं। इसके अलावा अभी इंडिगो 20 अप्रैल से अहमदाबाद-दून के बीच भी नई उड़ान शुरू कर रहा है। वहीं एक मई से देहरादून से बेंगलुरु, लखनऊ व दिल्ली, जबकि दो मई से सप्ताह में एक दिन संचालित होने वाली जयपुर-दून उड़ान भी इंडिगो आरंभ करेगा।
यह भी पढ़ें- देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अब हवाई उड़ानों के आने-जाने का बदला समय, जानिए कहां के लिए कब उड़ान भरेगी फ्लाइट
सीएयू कार्यालय 30 अप्रैल तक बंददेहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोहिनी रोड स्थित अपने कार्यालय को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है। सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आगे की स्थिति को देखते हुए कार्यालय खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बोले- मास्क न पहनने वालों पर बढ़ाया जाए जुर्माना, आपातकालीन बैठक में अधिकारियों को यह भी दिए निर्देशUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।