औद्योगिक निवेश के लिए अब जापान की ओर निगाह, पढ़िए पूरी खबर
राज्य सरकार ने अब यहां निवेश के लिए जापान की ओर निगाह दौड़ाई है। जापान के निवेशकों ने यहां इलेक्ट्रॉनिक्स होम एप्लायंसेज और ऑटो सेक्टर में विशेष रुचि दिखाई है।
By Edited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 03:25 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। औद्योगिक विकास के लिए कोशिशों में जुटी राज्य सरकार ने अब यहां निवेश के लिए जापान की ओर निगाह दौड़ाई है। हाल में दिल्ली में संपन्न हुए इन्वेस्ट इंडिया में उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल की जापानी निवेशकों के साथ मुलाकात के सकारात्मक रहने के बाद इस कड़ी को आगे बढ़ाया जा रहा है। जापान के निवेशकों ने यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज और ऑटो सेक्टर में विशेष रुचि दिखाई है। जल्द ही इन कंपनियों से दूसरे दौर की बातचीत होनी है। इसके अलावा नवंबर अथवा दिसंबर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुआई में एक उच्चस्तरीय दल के जापान का दौरा करने की संभावना है।
पिछले वर्ष राज्य में हुए पहले इन्वेस्टर्स समिट में जापान के राजदूत ने कंट्री पार्टनर की भूमिका निभाई थी। तब भी जापान के निवेशकों ने उत्तराखंड के प्रति रुचि दिखाई थी। बता दें कि देश में जापान से खूब निवेश हो रहा है। राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू ने जापानी निवेशकों का सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा है। इसे देखते हुए उत्तराखंड ने भी पहल की है। इसी कड़ी में 19 सितंबर को दिल्ली में हुए इन्वेस्ट इंडिया कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने जापानी निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें यहां निवेश का न्योता दिया।
निदेशक उद्योग एससी नौटियाल के मुताबिक उत्तराखंड की कोशिश है कि जब जापान के निवेशक उप्र में आ रहे हैं तो उन्हें यहां भी खींचा जाए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार और पंतनगर में जापान की 11 कंपनियां कार्यरत हैं। ये सभी यहां मिल रहे बेहतर वातावरण से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में एनसीआर दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत जापानी उद्योगों के प्रतिनिधियों से बातचीत की गई। साथ ही जापान के राजदूत से भी मुलाकात की गई।
यह भी पढ़ें: शिखर सम्मेलन में होगा औद्योगिक विकास पर मंथन, पढ़िए पूरी खबरनिदेशक नौटियाल ने बताया कि जापान के राजदूत के साथ ही देश में कार्यरत जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड में रुचि दिखाई है। इससे राज्य की उम्मीदें बढ़ी हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड में काम रही कंपनियों से भी जापानी निवेशक फीड बैक ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही अगले दौर की वार्ता होगी। इसके साथ नवंबर व दिसंबर में जापान का दौरा भी प्रस्तावित है। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।