डांस के अंदाज में कांवड़ ड्यूटी कर दरोगा अकरम ने लूटी वाहवाही, हर जगह हो रही चर्चा- देखें VIDEO
अकरम अहमद ने बताया कि वह मूल रूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। इन दिनों उत्तराखंड की रुड़की कोतवाली में तैनात हैं। अकरम ने बताया कि कांवड़ियों के मनोरंजन के लिए उन्होंने ड्यूटी करते हुए थिरकना शुरु कर दिया क्योंकि गर्मी के कारण कांवड़िए भी काफी परेशान थे। ऐसे में सोचा क्यों ना डांस करके उनका मनोरंजन किया जाए।
जागरण संवाददाता, रुड़की। कई दिनों से सड़क पर घंटों तक ड्यूटी कर भले ही पुलिसकर्मियों को थकान महसूस हो रही हो लेकिन रुड़की कोतवाली में तैनात दरोगा अकरम अहमद ने डांस के अंदाज में कांवड़ की ड्यूटी कर खूब वाहवाही लूटी। उनके इस अंदाज को कांवड़ यात्री रुक कर देखते रहे। कुछ कांवड़ यात्री तो उनके साथ थिरकते भी नजर आये।
उत्तराखंड के रुड़की में ड्यूटी के दौरान दारोगा अकरम अहमद के डांस ने सभी को आकर्षित कर लिया। @haridwarpolice @DehradunPolice @uttarakhandcops pic.twitter.com/ikwEm5JLpz
— Ammar Khan (@AmmarSageer) August 1, 2024
पुलिस महकमे अकरम दारोगा के डांस की हो रही चर्चा
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हुई थी। सुबह से लेकर रात तक पुलिसकर्मी सड़कों पर भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे है। पुलिसकर्मियाें की न तो नींद पूरी हो रही है न ही थकान मिट रही है। उपर से भीषण गर्मी ने बुरा हाल कर रखा हैं।
कांवड़ ड्यूटी की थकान भी अब पुलिसकर्मियाें के चेहरे पर दिखाई देने लगी है। वहीं इन सबके बीच डाक कांवड़ के आखिरी दिन सिविललाइंस कोतवाली के दारोगा अकरम अहमद अपने अंदाज में ड्यूटी करते नजर आये। वहीं पुलिस विभाग में भी इनके इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही है।
दारोगा अकरम ने बताया कि उत्तराखंड में करोड़ों की संख्या में कांवड़िए आ रहे हैं। गर्मी के कारण कांवड़िए भी काफी परेशान रहते हैं। जिसको देखते हुए उनके मन में ख्याल आया कि डांस कर उनका मनोरंजन किया जाए। इसलिए डांस करना शुरू कर दिया। अकरम ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि डांस करते हुए उनकी वीडियो वायरल हो जाएगी।
डांस करते हुए बखूबी निभाई ड्यूटी
दरोगा अकरम की ड्यूटी कारे कॉलेज से मंगलौर बाइपास जाने वाले हाईवे पर थी। डाक कांवड़ के वाहनों के डीजे की आवाज में वह सड़क पर खड़े होकर वाहनों को डांस पर थिरकने के अंदाज में नियंत्रित करते रहे।कांवड़ वह सड़क पर डांस के अंदाज में बाइक को दूसरे रास्ते तथा भारी वाहनों को दूसरे रास्ते पर भेजते रहे। उन्हें डांस के अंदाज में ड्यूटी करते देख कांवड यात्री भी उनके साथ थिरकते नजर आये। वहीं ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी उनके इस अंदाज के कायल हो गये।यह भी पढ़ें : Uttarakhand Rains: पहाड़ों पर बारिश से ऋषिकेश में गंगा फिर उफान पर, लोगों को अलर्ट कर रही पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।