Move to Jagran APP

देहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अनिल कुमार लाहोटी ने दून स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 22 Dec 2019 10:04 AM (IST)
Hero Image
देहरादून रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
देहरादून, जेएनएन। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अनिल कुमार लाहोटी ने दून स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं में इजाफा करने को भी कहा है।

उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी लाहोटी ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के यथासंभव प्रयास किए जाएं। रेलवे के अधिकारी भी निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग कर कार्यदायी संस्था को समय-समय पर दिशा-निर्देश देते रहें।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शताब्दी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से हर्रावाला स्टेशन पहुंचे। जहां से सड़क मार्ग से देहरादून स्टेशन का निरीक्षण करने आए। यहां उन्होंने यार्ड री मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार आदि पुनर्निर्माण कार्यो का मुआयना किया। लाहोटी ने कार्यदायी संस्था के साथ ही स्थानीय अधिकारियों को भी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर वाटर बूथ, शेल्टर, बेंच समेत तमाम अन्य यात्री सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए। उसके बाद अधिकारियों की टीम डोईवाला रेलवे स्टेशन भी गई। जहां पर उन्होंने प्लेटफार्म विस्तार के कार्य का निरीक्षण किया। 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पहला ट्रायल चार फरवरी को Dehradun News

इसके अलावा स्थानीय अधिकारियों से देहरादून और डोईवाला स्टेशन पर अलग-अलग बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति और उसकी गुणवत्ता को लेकर भी मंथन किया गया। देहरादून स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे, के मुख्य अभियंता (निर्माण) एके झा, मुख्य अभियंता (इलेक्टिकल) केडी शर्मा, मुख्य अभियंता (सिग्नल एंड टेलीकॉम) जगदीश कुमार, उप मुख्य अभियंता (सिग्नल एंड टेलीकॉम) मुरादाबाद मंडल अतुल कुमार गुप्ता, देहरादून स्टेशन निदेशक गणोश चंद ठाकुर, सहायक अभियंता (निर्माण) सुधीर कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सीएम रावत बोले, पलायन रोकने में मददगार साबित होगा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।