Move to Jagran APP

दिलचस्प है शिवानी बडोनी का टीवी इंडस्ट्री में सफर, जानिए उनकी कहानी

सब टीवी के सीरियल बावले-उतावले में फुंटी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री शिवानी के यहां तक पहुंचने का सिलसिला भी बड़ा दिलचस्प रहा।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 01:24 PM (IST)
Hero Image
दिलचस्प है शिवानी बडोनी का टीवी इंडस्ट्री में सफर, जानिए उनकी कहानी
देहरादून, जेएनएन। दून से निकलकर टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली शिवानी बडोनी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सब टीवी के सीरियल 'बावले-उतावले' में फुंटी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं अभिनेत्री शिवानी के यहां तक पहुंचने का सिलसिला भी बड़ा दिलचस्प रहा। 

शिवानी की प्राइमरी एजुकेशन देहरादून से हुई। जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि मैं देहरादून और नासिक दोनों जगहों से ही ताल्लुक रखती हूं। दरअसल, मेरी मम्मी नासिक और पापा देहरादून से हैं। 

पिछले दस साल से देहरादून में रह रही शिवानी की स्कूलिंग देहरादून में ही हुई है। इसके बाद मैने देहरादून से ही कॉलेज किया है। देहरादून की यादों को ताजा करते हुए शिवानी बताती हैं कि जब बर्फ गिरती थी तो हम परिवार के साथ मसूरी जाया करते थे और वहां जो मस्ती होती थी, वह मैं कभी नहीं भूल सकती। किताबों की शौकीन शिवानी एक दिन में एक नॉवेल खत्म कर देती हैं। वेब सीरीज देखने की शौकीन शिवानी को मैगी खाना और बिल्ली पालना पसंद है। 

पापा से मांगा था दो साल का समय 

मेरे टीवी इंडस्ट्री में काम करने के लिए घर वाले बिल्कुल भी राजी नहीं थे। काफी कोशिशों के बाद मैने उन्हें मनाया। मैने उनसे दो साल का समय यह कहते हुए मांगा कि यदि मैं सफल नहीं हो पाई तो इंजीनियङ्क्षरग करने के बाद कोई नौकरी तलाश लूंगी। तब जाकर मेरे घर वाले माने।

कुछ ऐसी है कहानी 

सीरियल 'बावले उतावले' ऐसे ही दो युवा दिल गुड्डू और फुंटी की कहानी है। जो अपनी शारीरिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध जाते हैं। सीरियल 'बावले-उतावले' का विषय ऐसा है, जिससे युवा खुद को जोड़कर देख सकेंगे। इसमें दिखाया गया है कि कैसे युवाओं में शादी को लेकर उत्सुकता, जीवनसाथी से मिलने का जुनून और साथ जीवन बिताने की जरूरत, ये सभी पहलू इसमें दिखाई देंगे। 

शिवानी ने बताया कि सीरियल में एक लीप आया है। जिसके बाद से शो में कुछ बदलाव हुए हैं। अब फुंटी की याददाश्त चली गई है और कहानी तीन साल आगे पहुंच गई है। याददाश्त जाने के बाद से फुंटी अब गुड्डू से उतनी ही नफरत करने लगी है, जितनी पहले कभी मोहब्बत किया करती थी। फुंटी गुड्डू से चिढऩे लगती है। लीप के बाद से शो काफी अच्छी चल रहा है। लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 

टिक-टॉक से हुई मशहूर 

टिक-टॉक से मशहूर हुईं शिवानी इस एक टाइमपास का जरिया मानती हैं। हालांकि वह अपने टिक-टॉक फैंस का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलती। टिक-टॉक में आज भी लोग उन्हें फुंटी दीदी के नाम से जानते हैं। उन्होंने कहा कि टिक-टॉक और बावले-उतावले सीरियल के दर्शकों का प्यार उन्हें खूब मिल रहा है। 

देहरादून में शूटिंग करना चाहती हैं शिवानी 

अभिनेत्री शिवानी बडोनी का कहना है कि देहरादून से वे काफी प्यार करती हैं। उत्तराखंड की खूबसूरती का कोई सानी नहीं है। शिवानी कहती हैं कि यदि मुझे मिला तो मैं उत्तराखंड खासकर देहरादून में शूटिंग करना चाहूंगी। मेरी इच्छा यहां रहकर वेब सीरीज की शूटिंग करने की है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड संगीत जगत में धूम मचा रहे दून के जुबिन Dehradun News

यह भी पढ़ें: देहरादून और मसूरी में हो रही वेब सीरीज पेशावर की शूटिंग, स्कूल में हमले की है कहानी

यह भी पढ़ें: बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुईं दून की शिवांगी जोशी Dehradun News

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।