Move to Jagran APP

इंटर्न चिकित्सकों ने एक सप्ताह तक स्थगित किया अपना आंदोलन

कुलसचिव से एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन मिलने पर उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के इंटर्न चिकित्सकों ने अपना आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। पिछले पांच दिन से इंटर्न चिकित्सक आंदोलन पर थे।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 10 Dec 2021 06:11 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के इंटर्न चिकित्सकों ने अपना आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के इंटर्न चिकित्सकों ने अपना आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। कुलसचिव की ओर से एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन मिलने पर उन्होंने यह निर्णय लिया। इंटर्न चिकित्सक पिछले पांच दिन से आंदोलन पर थे।

बता दें, इंटर्न चिकित्सक तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें 7500 रुपये स्टाइपेंड मिलता है। जबकि सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 17500 कर दिया है। विवि प्रशासन की ओर स्टाइपेंड नहीं बढ़ाया गया है, जिससे उनको आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं आल इंडिया कोटा के तहत सेल्फ फाइनेंस सीट पर दाखिला लेने वाले प्रशिक्षु चिकित्सकों को स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा है। विवि में नया हास्टल बनकर तैयार है, लेकिन छात्रों को आवंटित नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा आल इंडिया कोटा की फीस कम करने की मांग भी वह कर रहे हैं। इस दौरान ऐश्वर्य श्रीवास्तव, मयंक, योगेश, ममराज, संगम, नीलम, मीनाक्षी, अंजली आदि मौजूद रहे। विवि के कुलसचिव डा. राजेश कुमार अधाना ने कहा कि इंटर्न चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जा रही है। वहीं हास्टल निर्माण में कोरोना के चलते देरी हुई। यह अभी हस्तांतरित नहीं हुआ है। हास्टल हस्तांतरित होते ही इसे छात्रों को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

---------------------------

धरने पर डटे रहे कानूनगो

चालीस दिन से लंबित मांग को लेकर धरने पर बैठे रजिस्ट्रार कानूनगो कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को रिंग रोड स्थित उत्तराखंड राजस्व परिषद कार्यालय में रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के प्रदेश संरक्षक महावीर सिंह चौहान ने कहा सरकार मांगों को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं कर रही है। कर्मचारी लंबे समय से नौ सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। कहा मांग पूरी न होने तक सरकार के खिलाफ धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर महामंत्री मनोज पांडे, राकेश साह, जगदीश देवराड़ी, गंगा प्रसाद उनियाल, सुरेश सिंह बिष्ट, अमरीश शर्मा, राजेश मारवाह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- किसान संगठनों की मांग ने बढ़ाई ऊर्जा निगम की परेशानी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।