कैसे लें दाखिला: इंटरनेट सर्वर दे रहा धोखा, फार्म हो रहे रिजेक्ट; कालेज प्रशासन भी झाड़ रहा पल्ला
छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन दाखिला प्रक्रिया परेशानी का सबब बनी हुई है। ज्यादातर कालेज और विवि ने पूरी प्रवेश प्रक्रिया तो आनलाइन कर दी है लेकिन अक्सर सर्वर में आ रही दिक्कतों की वजह से छात्रों के आवेदन और दाखिले के लिए फार्म सब्मिट नहीं हो पा रहे हैं।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 14 Sep 2021 06:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। आनलाइन दाखिला प्रक्रिया छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ज्यादातर कालेज और विवि ने पूरी प्रवेश प्रक्रिया तो आनलाइन कर दी है, लेकिन अक्सर सर्वर में आ रही दिक्कतों की वजह से छात्रों के आवेदन और दाखिले के लिए फार्म सब्मिट नहीं हो पा रहे हैं। इससे छात्र दाखिले से वंचित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, जब प्रभावित छात्र कालेज प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं तो वह पल्ला झाड़ते हुए कह रहे हैं कि इस बारे में कालेज कुछ नहीं कर सकता है। निर्धारित समय तक आवेदन और दाखिला फार्म भरना होगा।
अब डीएवी कालेज को ही ले लीजिए। यहां छह हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने स्नातक में बीए, बीएससी और बीकाम प्रथम सेमेस्टर में दाखिले को आवेदन किया है, छात्र विपिन शर्मा, ज्योति सेमवाल, राज किशोर नेगी बताते हैं कि उन्होंने दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन किया। आवेदन के बाद उनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया भी है, लेकिन जब उन्होंने दाखिला फार्म भरा तो सब्मिट करते वक्त वो रिजेक्ट बताने लगा।
इस बारे में कालेज दाखिला समिति से जब संपर्क किया गया तो अधिकारी कहने लगे कि इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है। अन्य छात्रों के दाखिला फार्म तो कालेज को प्राप्त हो ही रहे हैं। यही समस्या डीबीएस कालेज, एमकेपी और श्रीगुरू राम राय पीजी कालेज के छात्रों के सामने भी आ रही है। डीएवी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निखिल शर्मा ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को चारों कालेज प्रशासन को गंभीरता से लेना होगा।
यह भी पढ़ें- CA Final Result में दून के युवाओं ने लहराया परचम, किसी ने पिता से ली प्रेरणा; किसी का सपना हुआ पूराउन्होंने कहा कि छात्र संगठन इसीलिए दाखिला आफलाइन माध्यम से करवाने की मांग कर रहे हैं, जिससे छात्रों को दाखिले में कोई दिक्कत न आए। अबभी समय है कि वह छात्र-छात्राओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए छूटे छात्रों के आवेदन आफलाइन लिए जाएं, जिससे वह प्रवेश ले सकें। अन्यथा छात्रों का एक साल बर्बाद होगा, जिसकी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन की होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।