प्रसूता की मौत मामले में जांच को तीन सदस्यीय समिति
देहराखास निवासी प्रसूता की मौत की जांच के लिए सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। शुक्रवार को इस टीम ने अपनी जांच शुरू भी कर दी।
By Edited By: Updated: Sat, 13 Jun 2020 10:09 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। देहराखास निवासी प्रसूता की मौत की जांच के लिए सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। शुक्रवार को इस टीम ने अपनी जांच शुरू भी कर दी। महिला को अस्पताल ले जाने वाली आपातकालीन सेवा 108 से लोकेशन की जानकारी और सभी अस्पतालों से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए हैं। वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडेय को जांच अधिकारी बनाया गया। उन्हें अगले 15 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
बता दें कि 24 वर्षीय प्रसूता की गुरुवार शाम दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई थी। बताया गया कि महिला पहले कोरोनेशन, फिर गांधी अस्पताल और वहां से रेफर होकर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल आई थी। लेकिन, कोरोना संदिग्ध नहीं होने के कारण दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चिकित्सकों ने उसे नॉन कोविड-हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद दो निजी अस्पतालों का चक्कर काट महिला वापस दून अस्पताल पहुंची। इस सबमें उसकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई।
अस्पतालों की बहानेबाजी नहीं चलेगी: मुख्य चिकित्साधिकारी
सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि इस मामले में एसीएमओ डॉ. एनके त्यागी, डॉ. वंदना सेमवाल व डॉ. दिनेश चौहान की टीम जाच कर रही है। शुक्रवार को उन्होंने सभी अस्पतालों में जाकर बयान दर्ज किए। दो अस्पतालों ने इस बात से इन्कार किया है कि महिला उनके यहां गई थी। लेकिन, अस्पतालों की बहानेबाजी नहीं चलेगी। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 108 एंबुलेंस से महिला जहां-जहां गई, उसकी लोकेशन मांगी गई है। अस्पतालों की सीसीटीवी फुटेज भी देखी जाएगी। उधर, दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड में तीन और कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
कुत्ते ने बच्चे पर किया हमलामसूरी में लॉकडाउन शुरू होते ही शहर में आवारा कुत्ते भी उग्र हो गए। आलम यह है कि आए दिन यह कुत्ते नगरवासियों पर हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को भी मसूरी-टिहरी बाईपास पर स्थित आइडीएच बिल्डिंग निवासी आठ वर्षीय इशांत पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को सड़क पर गिराकर बुरी तरह से उसके चेहरे, नाक पर काट दिया। शोर सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर आए और बच्चे को बचाया।
यह भी पढ़ें: देहरादून के एक क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी, दो दिन बाद चला पता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।