PS Lakshya Pandey आपने हाल ही में आई ‘12th फेल’ आईपीएस फिल्म तो देखी होगी या उस से जुड़ी खबरों को देखा ही होगा। आईपीएस मनोज कुमार की रियल लाइफ स्टोरी UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को खूब प्रेरणा दे रही है। आज आपको एक और ऐसे ही आईपीएस लक्ष्य पांडेय के बारे में बताने जा रहा है किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है इनकी कहानी।
डिजिटल डेस्क। IPS Lakshya Pandey - आपने हाल ही में आई ‘12th फेल’ आईपीएस फिल्म तो देखी होगी या उस से जुड़ी खबरों को देखा ही होगा। आईपीएस मनोज कुमार (IPS Manoj Kumar) की रियल लाइफ स्टोरी UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को खूब प्रेरणा दे रही है।
आज आपको एक और ऐसे ही आईपीएस लक्ष्य पांडेय (IPS Lakshya Pandey) के बारे में बताने जा रहा है, जिनकी कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। लक्ष्य पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं।
सेल्फ स्टडी से हासिल किया मुकाम
लक्ष्य कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही सिविल सेवा (Civil Service) में जाने का फैसला किया और तैयारी में लग गए, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। लगातार तीन बार असफल होने बाद वे हिम्मत नहीं हारे और मेहनत करते रहे।खुद की कमियों को दूर कर नई ऊर्जा के साथ एक बार फिर तैयारी में लगे और इस बार सेल्फ स्टडी के दम से सफलता हासिल करके साल 2018 में 316वीं रैंक लेकर आए।
UPSC Aspirants की मदद के लिए बनाते हैं नोट्स
आईपीएस लक्ष्य पांडेय (IPS Lakshya Pandey) अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से UPSC Aspirants की मदद के लिए करेंट अफेयर्स का नोट्स तैयार कर सेल्फ स्टडी के लिए गाइड करते हैं, जिससे लोगों की मदद भी होती है। लक्ष्य के IPS लक्ष्य पांडेय के WhatsApp चैनल और ट्विटर पर करेंट अफेयर्स के नोट्स की बेहद डिमांड भी रहती है और यही वजह है आईपीएस लक्ष्य को बच्चे बेहद पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग
आईपीएस लक्ष्य पांडेय अपनी डेली रूटीन के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे X (पूर्व में ट्विटर), Instagram और यूट्यूब पर बेहद पॉपुलर है। लक्ष्य पांडेय (Lakshya Pandey) के इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख फॉलोअर्स है।वहीं, X पर उन्होंने Aspirants की मदद के लिए नोट्स बना कर करेंट अफेयर्स की तैयारी कराने से बेहद लोकप्रियता हासिल की है। X पर उनके 90 हजार से अधिक फॉलोवर है वहीं WhatsApp चैनल और यूट्यूब पर भी उनकी लोकप्रियता बेहद अच्छी है।
कौन हैं लक्ष्य पांडेय (Lakshya Pandey)?
साल 2018 बैच के आईपीएस लक्ष्य पांडेय वर्तमान में दिल्ली पुलिस में एसीपी (ACP) के तौर पर कार्यरत है। लक्ष्य पांडेय का जन्म 26 मार्च 1993 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के खानुली गांव में हुआ था। लक्ष्य के पिता दिल्ली में कार्यरत थे, इसलिए उनकी स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई लोधी रोड स्थित बनयान ट्री स्कूल और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में पूरी हुई है।
तीन बार असफल हुए पांडेय
लक्ष्य पांडेय ( Lakshya Pandey) का शुरू से ही पढ़ने की तरफ झुकाव रहा। वह पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहते थे। अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा (Civil Service Exam) दी, लेकिन वह पहली बार में असफल हो गए।
यह भी पढ़ें: 'मैं श्रद्धा..अल्मोड़ा से...' कुछ ऐसी थी IRS श्रद्धा जोशी और IPS मनोज कुमार शर्मा की पहली मुलाकात
हालांकि, उन्होंने अपनी असफलता से हार मानने के बजाय उससे सीखा और फिर से तैयारी में जुट गए। इस बार उनका दूसरा प्रयास था, उन्होंने अच्छे से तैयारी की, लेकिन वे दूसरी और तीसरी बार भी वह असफल रहे। बिना किसी कोचिंग संस्थान की मदद के उन्होंने सेल्फ स्टडी को ही सफलता तक पहुंचने का रास्ता बनाया और चौथी बार में वह सफल रहे।
पिता सेवानिवृत अधिकारी व मां चलाती हैं ब्यूटी पार्लर
आईपीएस लक्ष्य पांडेय (IPS Lakshya Pandey) के पिता चंद्र प्रकाश पांडेय (Chandra Prakash Pandey) मुख्य फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और उनकी मां भगवती पाण्डेय नई दिल्ली में ही अपना ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। वह परिवार के साथ दिल्ली में ही रहते हैं।
यह भी पढ़ें: '12वीं फेल' वाले IPS अधिकारी मनोज शर्मा को सराहनीय सेवा के लिए मिला पदक, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए सम्मानित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।