Move to Jagran APP

टी-20 सीरीज: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदन में भिड़ेंगी ये दो टीमें

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शुरू हो रही के बीच शुरू हो रही टी-20 वन डे और टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड टीम दून पहुंच गई है।

By Edited By: Updated: Tue, 19 Feb 2019 08:50 PM (IST)
टी-20 सीरीज: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदन में भिड़ेंगी ये दो टीमें
देहरादून, जेएनएन। देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 21 फरवरी से अफगानिस्तान-आयरलैंड के बीच शुरू हो रही टी-20, वन डे और टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड टीम दून पहुंच गई है। आयरलैंड टीम ने कहा कि वह इस सीरीज में मेजबान अफगानिस्तान को कड़ी चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा लेकिन हमको विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है इसका हमें फायदा होगा। 

आयरलैंड की टीम सोमवार रात करीब आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। यहां से टीम कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से दून की नंदा चौकी स्थित एक होटल में पहुंची। यहां पर आयोजित पत्रकार वार्ता में आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने कहा कि आयरलैंड टीम टी-ट्वेंटी, वन-डे और टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साहित है। 

दून स्टेडियम अफगानिस्तान टीम का होम ग्राउंड है। अफगानिस्तान यहां की पिच और परिस्थितियों से वाकिफ है। अफगानिस्तान पहले भी इस मैदान में खेल चुका है। हम पहली बार इस मैदान में खेलेंगे। लेकिन आयरलैंड टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। हमारे पास व‌र्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल का अनुभव है इसका हमें लाभ मिलेगा। विदित हो कि मेजबान अफगानिस्तान टीम पहले ही दून पहुंच चुकी है और उन्होंने यहां नेट प्रैक्टिस भी की है।

ये खिलाड़ी पहुंचे

एंड्रयू बलबिरने, जॉर्ज हेनरी डॉकरेल, एंड्रयू रॉबर्ट मैक्ब्रीन, केविन ओ ब्रायन, विलियम रैंकिन, स्टुअर्ट पोयंटर, सिमरनजीत सिंह, पॉल स्टीयरलिंग, लॉरकन जॉन टकर, विलियम पोर्टफील्ड, जेम्स केमरुन, बैरी मैकार्थी, जेम्स मैकॉलम, टिम मुरटेगह, स्टुअर्ट रॉबर्ट थाम्सन, पीटर चैस, हैरी टॉम टेक्टर, शेन चा‌र्ल्स गेटकेट, जोसुहआ ब्रायन लिटिल। स्थानीय अंदाज में हुआ स्वागत: होटल में पहुंचने पर आयरलैंड के खिलाड़ियों का स्थानीय अंदाज में स्वागत किया। फूल माला पहनाकर व माथे पर तिलक लगाकर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। इस दौरान होटल के महाप्रबंधक दिलीप छाबड़ा व आसिफ यराफत उपस्थित रहे। 

ये है सीरीज का शेड्यूल 

टी-20 सीरीज 

-पहला मैच: 21 फरवरी 

-दूसरा मैच: 23 फरवरी 

-तीसरा मैच: 24 फरवरी 

वन-डे मैच

पहला मैच: 28 फरवरी 

-दूसरा मैच: दो मार्च 

-तीसरा मैच: पांच मार्च 

-चौथा मैच: आठ मार्च 

-पांचवा मैच: दस मार्च 

टेस्ट मैच

-15 मार्च से 19 मार्च

यह भी पढ़ें: अभ्यास मैच: अफगानिस्तान ने उत्तराखंड को 97 रनों से हराया

यह भी पढ़ें: पुरुष वनडे लीग में उत्तराखंड ने पुंडुचेरी को 74 रनों से हराया 

यह भी पढ़ें: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच सीरिज को टिकटों की बुकिंग शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।