Move to Jagran APP

राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन के अंडर-13 वर्ग में ईशान और राजदेव फाइनल में

राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-13 बालक एकल वर्ग में ईशान नेगी और राजदेव तोमर ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 26 Dec 2019 01:02 PM (IST)
Hero Image
राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन के अंडर-13 वर्ग में ईशान और राजदेव फाइनल में
देहरादून, जेएनएन। एचसी विरमानी मेमोरियल राज्य स्तरीय आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-13 बालक एकल वर्ग में ईशान नेगी और राजदेव तोमर ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा सभागार में जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में एकल व युगल वर्ग के मुकाबले हुए। बालक अंडर-13 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में ईशान नेगी ने शशांक राणा को 21-8 व 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में राजदेव तोमर ने वेदांश नेगी को 21-17 व 12-14 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। 

अंडर-15 बालक युगल वर्ग के सेमीफाइनल में राजदेव व वृषनन ने रुद्रांश व विदित की जोड़ी को 21-16 व 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में ईशान व वेदांश की जोड़ी ने शशांक व हेमंत की जोड़ी को 16-21, 21-18 व 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एकल वर्ग में शिवांश ने वेदित को 31-30 से, चिराग ने तेजिल को 31-22 से, विदित ने हार्दिक को 31-6 से और रुद्र्राक्ष ने देव को 31-20 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

बैडमिंटन जूनियर नेशनल में उत्तराखंड फाइनल में

44वीं इंटर स्टेट जोनल जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की जूनियर बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। फाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला मणिपुर के साथ होगा।

आंध्रप्रदेश में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड ने तेलांगना को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

टेनिस अंडर-18 में देवांश वर्मा फाइनल में

उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के बालक अंडर-18 एकल वर्ग में देवांश वर्मा ने अर्चित ओबरॉय को 7-2 से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया। सेंट जोजफ्स ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले खेले गए। 

बालक अंडर-12 आयु वर्ग में युवराज सिंह ने नवदिया मित्तल को 7-4 से और दूसरे मैच में सचिन ने रोहित को 7-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक अंडर-14 आयु वर्ग में सचिन कुमार ने अंगद सिंह को 7-2 से हराकर फाइनल में जगह बनार्ई। इस दौरान टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजीव यादव, टूर्नामेंट रेफरी प्रदीप पंत समेत अन्य मौजूद रहे।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता को उत्तराखंड कबड्डी टीम चयनित

कबड्डी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने हरियाणा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की बालक व बालिका टीम का चयन कर लिया है। कबड्डी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आनंद चौहान ने बताया कि 21 व 22 दिसंबर को दून में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर टीमों का चयन किया गया है। बताया कि चयनित टीम 28 से 30 दिसंबर तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।

यह भी पढ़ें: पीहू, सिद्धि, रिशिका, एलिश्बा और कनिष्का ने जीते अपने मुकाबले

ये है टीम

बालक वर्ग : सचिन शर्मा, आकांश, रितिक बिष्ट, यशबीर तोमर, अंकित राणा, मनीष शर्मा, नवीन, राहुल बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम, अमित नेगी, विमल पांडे।

बालिका वर्ग : दीपिका शर्मा, नेहा तोमर, सुनीता रानी, दिया राठौर, ममता साही, साक्षी नेगी, साक्षी द्विवेदी, जागृति कोरंगा, साक्षी रावत, ममता सैनी, शारनदीप कौर, सुरभि चौधरी।

यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभ: रायपुर और डोईवाला ने जीता वॉलीबॉल का खिताब Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।