Move to Jagran APP

एसजीआरआर को हराकर आइटीएम देहरादून ने जीता क्रिकेट का खिताब

अंतर महाविद्यालयी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में आइटीएम देहरादून ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 25 Oct 2018 09:44 AM (IST)
एसजीआरआर को हराकर आइटीएम देहरादून ने जीता क्रिकेट का खिताब
देहरादून, [जेएनएन]: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में आइटीएम देहरादून ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। 

रेंजर्स ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में एसजीआरआर पीजी कॉलेज व आइटीएम के बीच फाइनल खेला गया। एसजीआरआर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। सचिन रावत ने 57, अनुराग ने 14, कपिल चौहान ने 14 व अभिषेक चौहान ने नाबाद 11 रन की पारी खेली। 

आइटीएम के लिए अपूर्व ने चार, सूफियान व हर्षित ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में आइटीएम देहरादून ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विक्रांत ने 52, अंकित ने 11 व संस्कार भंडारी ने नाबाद 24 रन बनाए। 

एसजीआरआर कॉलेज के लिए शाहबाज अली ने दो विकेट हासिल किए। शक्ति सिंह व अमरजीत सिंह ने अंपायर और सुभाष धीमान ने स्कोरर की भूमिका निभाई। उपेंद्र पंवार ने कमेंट्री की। 

समापन पर मुख्य अतिथि हिमालयन ड्रग्स कंपनी के चेयरमैन डॉ. एस. फारुख ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान आइटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल, प्रिंसिपल डॉ. विनोद खन्ना, सीएयू के सचिव पीसी वर्मा, ओएनजीसी ईडब्लयूसी के सचिव संजय भट्ट, सुनील चौहान, शहजाद अहमद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: रणजी मैच के लिए दून में प्रैक्टिस करेगी उत्तराखंड और बिहार टीम

यह भी पढ़ें: वीनू मांकड़ ट्रॉफी: उत्तराखंड ने सिक्किम को नौ विकेट से हराया

यह भी पढ़ें: महिला अंडर-19 टी-20 में हरियाणा ने उत्तराखंड को नौ विकेट से हराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।