जागरण डांडिया रास: सुप्रिया जोशी के गीतों पर मचेगी धूम, बस थोड़ा सा इंतजार
दून में डांडिया रास की धूम। सुरों की मल्लिका डॉ. सुप्रिया जोशी के गीतों पर जमकर धूम मचेगी और समारोह का आनंद लेंगे दून के हजारों दर्शक।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 06 Oct 2019 08:38 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। हर वर्ष की तरह इस साल भी ‘दैनिक जागरण’ के डांडिया रास में धूम मचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे दूनवासियों के इंतजार के पल अब खत्म होने जा रहे हैं। बस आज का दिन और, फिर कल शाम मचेगी दून में डांडिया रास की धूम। सुरों की मल्लिका डॉ. सुप्रिया जोशी के गीतों पर जमकर धूम मचेगी और समारोह का आनंद लेंगे दून के हजारों दर्शक। सर्वे ग्राउंड हाथीबड़कला में नवमीं यानी सोमवार की रात मनेगा डांडिया का जश्न। समारोह में शामिल होने के लिए निश्शुल्क पास बांटे जा रहे।
कल डांडिया रास-2019 का आयोजन शाम साढ़े छह बजे से सर्वे ग्राउंड में पाश्र्व गायिका सुप्रिया जोशी के साथ होगा। मधुर आवाज की मल्लिका व संगीत में पीएचडी कर चुकी सुप्रिया जोशी सारेगामा पा शो की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। बॉलीवुड गीतों, सूफियाना समेत गजल में माहिर सुप्रिया जोशी अब तक तीन सौ से ज्यादा गानें गा चुकी हैं। स्टेज पर लाइव परफारमेंस उनकी बड़ी खासियत में शामिल है। वे कईं फिल्मों व टीवी सीरियल में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। सत्या-2, सलीम, बाल गणोश-2, देवों के देव महादेव, बालिका वधू, नाव्या, महाराणा प्रताप व बुद्धा में उनकी गायिकी का अंदाज काफी चर्चित रहा है।
निश्शुल्क हैं आयोजन के पास
डांडिया-रास महोत्सव में शामिल होने के लिए जागरण परिवार की ओर से दर्शकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। समारोह में शामिल होने के लिए पटेलनगर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में सुबह से शाम तक निश्शुल्क पास वितरित किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए दूनवासी 0135-2728285 व 7080102046 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।यहां सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ले सकते हैं पास
दैनिक जागरण ऑफिस पटेल नगर, बीकानेरवाला राजपुर रोड, दून वन पैंटा रियलटर्स हाथीबड़कला रोड, कमल ज्वेलर्स राजपुर रोड, जिन्जर एंड ग्रेप रेस्टोरेंट राजपुर रोड, व्यू कैफे जाखन राजपुर रोड, ग्रिल रेस्टोरेंट जाखन राजपुर रोड, एलोरास बेकरी राजपुर रोड, चिलीज प्रीमियम रेस्तरां धर्मपुर, गुलाब स्वीट्स रेस्टोरेंट जीएमएस रोड, अशोका ज्वेलर्स सहारनपुर चौक, नीलकमल फर्नीचर सुभाष रोड, परफेक्ट वैल्यू स्टोर शिमला बाइपास रोड।
ये हैं जागरण के सहयोगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- मेन स्पांसर: पैसेफिक गोल्फ एस्टेट एवं दून वन।
- पावर्ड बॉय: कमल ज्वलेर्स एवं वीआर क्लासेज।
- स्पोर्टेड बॉय: एटीएस एवं रॉ कंस्ट्रक्शन।
- एसोसिएट: दून डिफेंस एकेडमी, रिन्यू क्लीनिक, अशोका ज्वेलर्स, हॉयप शोज, डामिर फर्नीचर्स, उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, माया ग्रुप ऑफ कालेजेस, माटी रेस्टोरेंट, ग्लेन, ग्रीन व्यू, वीरेंद्र एंड कंपनी, मंगल डॉट कॉम, मैक्सुमैक्स निधि लिमिटेड, आर्नव अपार्टमेंट्स, एएस एसोसिएट्स।
- को-स्पांसर्स: एलआइसी, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन। बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, उत्तराखंड स्टेट सहकारी बैंक।
- इवेंट पाटर्नर: रियल होस्ट, हैड्स अप एवं गार्डवैल सिक्योरिटी।