पेयजल निगम और एजुकेशन मिनिस्ट्री ने जीते अपने मुकाबले Dehradun News
टी-20 अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पेयजल निगम एजुकेशन मिनिस्ट्री पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्री और सिंचाई विभाग ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 20 Feb 2020 01:14 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित टी-20 अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पेयजल निगम, एजुकेशन मिनिस्ट्री, पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्री और सिंचाई विभाग ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
रेंजर्स मैदान में पहला मैच सचिवालय ए व पेयजल निगम के बीच खेला गया। पेयजल निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन बनाए। टीम के लिए अमन नेगी ने नाबाद 48 व सुनील कुमार ने 27 रन बनाए। सचिवालय ए के लिए आशुतोष, मनीष व टिकराज ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम 19.5 ओवर में 151 रन ही बना सकी और दो रन से मुकाबले को हार गई। टीम के लिए हरीश सैनी ने 75 रनों की पारी खेली। पेयजल निगम के लिए राजेंद्र ओली ने तीन, अमन नेगी व आयुष शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।
सचिवालय लायंस व सीएम हाउस इलेवन के बीच खेले गए दूसरे मैच में सचिवालय लायंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए। टीम के लिए सौरभ कुमार ने 37, प्रमोद कुमार ने 22 रन का योगदान दिया। सीएम हाउस इलेवन के लिए अर्जुन सिंह ने तीन विकेट चटकाए।
126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएम हाउस इलेवन ने 13.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मुकाबले को जीत लिया। टीम के लिए योगेंद्र कुमार ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। वहीं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पहला मैच पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्री व एजुकेशन मिनिस्ट्री के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्री की टीम 15.1 ओवर में 87 रन पर सिमट गई।
एजुकेशन मिनिस्ट्री के लिए पंकज रावत, दीपक कंडारी व पंकज सिंंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 88 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एजुकेशन मिनिस्ट्री की टीम धीमी बल्लेबाजी के चलते निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। राज्य कर विभाग व सिंचाई विभाग के बीच खेले गए दूसरे मैच में सिंचाई विभाग ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: वूमेंस सीनियर वन-डे ट्रॉफी: हैदराबाद ने उत्तराखंड को 63 रन से हरायाआयुध निर्माणी का जीत से आगाजकेंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समिति, देहरादून के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आयुध निर्माणी ने महालेखाकार को हराकर जीत से आगाज किया। हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के राष्ट्रीय भू-स्थानिक आंकड़ा केंद्र द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक राष्ट्रीय भू-स्थानिक आंकड़ा केंद्र श्याम वीर सिंह ने किया। इसके बाद पहला मैच आयुध निर्माणी व महालेखाकार के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए आयुध निर्माणी ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। जबाव में महालेखाकार की टीम 112 रन पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें: सचिवालय डेंजर्स के आगे कृषि विभाग ने टेके घुटने Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।