जयंतिका, दिव्यांशी और सोहेल बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे
बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में जयंतिका रौतेला, दिव्यांशी व पुरुष ओपन डबल्स में अमन व आशीष और अंडर-19 में सोहेल ने फाइनल में प्रवेश किया।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 18 Aug 2018 08:57 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: एचसी विरमानी बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में जयंतिका रौतेला, दिव्यांशी व पुरुष ओपन डबल्स में अमन व आशीष और अंडर-19 सिंगल्स में सोहेल ने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय हॉल में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-17 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जयंतिका रौतेला ने विदिका पंवार को 21-19 से और दिव्यांशी राजवर ने समृद्धि तिवारी को 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष ओपन डबल्स में अमन व आशीष की जोड़ी ने संजय व सौरभ की जोड़ी को 21-18 से हराया। वहीं अंडर-19 सिंगल्स में सोहेल ने अक्षत नेगी को 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
अंडर-10 बालक वर्ग के सिंगल्स में वेदांश नेगी ने श्रेष्ठ को 21-13 से, श्रेयस राणा ने ओम को 21-14 से और रूद्रांस ने यशोवन को 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।यह भी पढ़ें: डीएवी और एपीएस ने जीते इंडोर कबड्डी के मुकाबले
यह भी पढ़ें: आर्मी स्कूल और केवी आइएमए ने जीते फुटबाल के मुकाबलेयह भी पढ़ें: इंडियन पब्लिक स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को हराकर जीता फुटबाल का खिताब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।