जेईई-एडवांस में ईडब्ल्यूएस कोटा चार से बढ़ाकर हुआ दस फीसद
ईडब्ल्यूएस के तहत गत वर्ष आइआइटी में चार फीसद ही आरक्षण दिया गया था। इसे पूर्ण रूप से लागू करने के लिए संस्थानों को एक सत्र और दिया गया।
By Edited By: Updated: Thu, 12 Mar 2020 03:05 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आइआइटी में दाखिले के इच्छुक ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। ईडब्ल्यूएस के तहत गत वर्ष आइआइटी में चार फीसद ही आरक्षण दिया गया था। इसे पूर्ण रूप से लागू करने के लिए संस्थानों को एक सत्र और दिया गया। इस साल इसे पूरी तरह लागू कर दिया गया है। आइआइटी में दाखिला जेईई एडवांस के माध्यम से होता है। जेईई मेन-1 और जेईई मेन-2 में क्वालिफाई करने वाले शीर्ष ढाई लाख छात्रों को जेईई एडवांस का टिकट मिलेगा। यह छात्र 17 मई को होने वाले जेईई एडवांस में हिस्सा ले सकते हैं।
अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा के अनुसार आइआइटी में इस साल ईडब्ल्यूएस आरक्षण पूर्ण रूप से लागू होगा। बताया कि जेईई एडवांस के लिए इस बात गत वर्ष के मुकाबले आवेदन शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है। सामान्य वर्ग के लिए शुल्क 2600 से बढ़ाकर 2800 कर दिया गया है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 1200 से बढ़ाकर 1400 कर दिया गया है।
किस वर्ग से कितने होंगे जेईई एडवास के लिए चयनित
- वर्ग--------------------------------------अभ्यर्थी
- जनरल------------------------------------96,187
- जनरल दिव्यांग -------------------------5,063
- जनरल ईडब्ल्यूएस----------------------23,750
- जनरल ईडब्ल्यूएस दिव्यांग-----------1,250
- ओबीसी---------------------------------64,125
- ओबीसी दिव्यांग------------------------3,375
- एससी----------------------------------35,625
- एससी दिव्यांग-------------------------1,875
- एसटी----------------------------------17,812
- एसटी दिव्यांग----------------------------938
जेईई एडवांस से इन कोर्स में मिलेगा दाखिला
इसमें आप बीटेक, बीएस, बीआर्क, ड्यूल डिग्री बीटेक-एमटेक, ड्यूल डिग्री बीएस-एमएस, इंटिग्रेटेड एमटेक और इंटिग्रेटेड एमएससी कोर्स में ऐडमिशन ले सकते हैं।
इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला 23 आइआइटी, आइआइएससी बंगलुरु, आइआइएसइआर बेहरामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंपुरम और तिरुपति, आइआइएसटी तिरुवनंतपुरम, आरजीआइपीटी रायबरेली, आइआइपीई विशाखापत्तनम।
उत्तराखंड में यहा होगी प्रवेश परीक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुड़की।
- वर्ष-------------------क्वालिफाई करने वाले छात्र
- 2018-------------------2,24,000
- 2019-------------------2,45,000
- 2020-------------------2,50,000
- सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी: 2800 रुपये
- एससी, एसटी, दिव्याग: 1400 रुपये
- महिला: 1400 रुपये
- जेईई एडवास ऑनलाइन आवेदन: एक मई
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: छह मई
- फीस जमा कराने की अंतिम तिथि: सात मई
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 12 मई
- जेईई एडवांस परीक्षा की तिथि: 17 मई
- आंसर की जारी होने की तिथि: 27 मई
- जेईई एडवांस रिजल्ट जारी होने की तिथि: आठ जून