Joshimath News Live Update : दो दर्जन मकानों के दरारों की चौड़ाई बढ़ी, मुआवजे की मांग पर स्थानीय अड़े
Joshimath News Live Update : उत्तराखंड जोशीमठ में आज 2 होटलों को गिराया जाना है, इस बीच मौसम ने करवट ले ली है, ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें।
Joshimath News Live Update : उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। भूधंसाव के कारण घरों और होटलों में आई दरारों के बीच अब इन्हें जमीदोंज किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जाना है। इधर होटल मालिक और स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ताजातरीन अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें।
Joshimath News Live Update in Hindi:-
बद्रीनाथ विधायक भी बेटे धरने पर बैठे
जनप्रतिनिधियों सहित प्रभावितों ने दिया डिस्मेंटल सूची के होटलों के आगे धरना, कहां- पहले बताओं मुआवजा पेकेज , तब होटल तोड़ा जाए। बद्रीनाथ विधायक भी बेटे धरने पर बैठे हुए हैं।
डिस्मेंटल किए जाएंगे होटल
सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने कहा कि कह कि जोशीमठ में अभी तक दो होटल जो भूधंसाव के कारण लटक गए है उनको डिस्मेंटल करने का आदेश किया गया है क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है। इसके अलावा अभी किसी का भी भवन नही तोडा जा रहा है।
हितधारकों का सरकार रखेगी पूरा ध्यान
सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने प्रेस वार्ता करते हुए जोशीमठ आपदा को लेकर स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि आपदा राहत के तहत प्रत्येक परिवार को तत्कालिक रूप से 1.50लाख की अंतरिम सहायता दी जाएगी।
दो दर्जन मकानों के दरारों की चौड़ाई और बढ़ी
जोशीमठ में हालात सामान्य होते दिखाई नहीं दे रहे हैं, ताजा अपडेट के अनुसार दो दर्जन मकानों में दरारों की चौड़ाई और बढ़ती नजर आ रही है, फिलहाल तय किया गया है कि इन मकानों को जमीदोंज करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं होगा।
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कर्णप्रयाग में भी दरारें परिलक्षित हुई हैं तो उस जगह को बचाने के लिए IIT रुड़की इस पर अध्ययन कर रहे हैं।
कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर के कई घरों में दरारें दिखाई दीं
उत्तराखंड: कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर के कई घरों में दरारें दिखाई दीं।उत्तराखंड: कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर के कई घरों में दरारें दिखाई दीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2023
स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया, "2 साल पुराना हमारा घर है और एक साल से इसमें दरारें आने शुरू हुई हैं इसके लिए हमने प्रशासन से भी बात की तो उन्होंने इसके लिए सिर्फ 5,200 रुपए दिए हैं।" pic.twitter.com/AonNtrSHGL
होटल मलारी को 'असुरक्षित' घोषित किया गया
जोशीमठ में होटल मलारी को असुरक्षित घोषित किया गया है मगर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसे तोड़ना की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। होटल मालिक ठाकुर सिंह राणा का कहना है कि मैं होटल तोड़े जाने का विरोध नहीं कर रहा हूं। मैं केवल ये कह रहा हूं कि मुझे उचित मुआवजा दिया जाए।
ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी
उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में हल्के बादल छाए हुए हैं।
CM धामी ने राहत कोष में दिया एक माह का वेतन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में आई आपदा को देखते हुए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने को निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ को बचाने और आपदा प्रभावितों के समुचित पुनर्वास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा भी इस आपदा से निपटने के लिए पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व है कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के दुख दर्द को बांटने के लिए पूरी शिद्दत के साथ आगे आएं। दूसरी ओर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया िक सचिवालय के सभी संवर्ग के अिधकारियों व कर्मचारियों का एक िदन का वेतन आपदा राहत कोष में िदया जाएगा।
जोशीमठ में मौसम ने ली करवट
जोशीमठ में बुडोजर एक्शन से पहले मौसम ने करवट ली है, पहाड़ियों पर जहां बर्फबारी हो रही है वहीं 14 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Joshimath News Live Update in Hindi: होटल मलारी के मालिक और उनका परिवार धरने पर बैठे
खतरे की जद में आए होटल मलारी को गिराने की प्रक्रिया शुरू होते ही होटल मालिक और उनका परिवार होटल के सामने धरने पर बैठ गया, उनकी मांग है उन्हें मुआवजा दिया जाए।
#JoshimathSubsidence | Owner of Malari Hotel&his family members are sitting outside the hotel demanding compensation as the hotel to be demolished due to cracks
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
My son lives in France, I can go anywhere but Im sitting here for the people of Joshimath: T Singh Rana, hotel owner pic.twitter.com/hYZv1jZVfh