Joshimath Sinking: पीएम मोदी ने फोन पर की सीएम धामी से बात, दिया जोशीमठ बचाने को हरसंभव मदद का भरोसा
Joshimath Sinking जोशीमठ भूधंसाव के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को मुख्यमंत्री धामी से फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
By Vikas dhuliaEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 08 Jan 2023 02:37 PM (IST)
टीम जागरण, देहरादून: Joshimath Sinking: जोशीमठ भूधंसाव के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं।
मामले को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विट कर यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फोन पर जोशीमठ की विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने जोशीमठ भूधंसाव से होने वाले नुकसान के बारे में भी पूछा।उन्होंने जोशीमठ के लोगों के विस्थापन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए बारे में भी पूछा। बातचीत में प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस मामले में पीएमओ लगातार संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फोन कर हर सम्भव का आश्वासन दिया है। उन्होंने प्रभावितों के विस्थापन को लेकर उठाए जा रहे कदम, नुकसान के बारे में पूछा।
साथ ही कितने परिवार जद में आ रहे हैं, किस तरह वहां पानी निकल रहा है, विस्थापन के लिए क्या प्रयास किए हैं, राहत शिविर में कैसे लोग रह रहे हैं। आगे कैसे उनके की पुनर्वास की व्यवस्था होनी है आदि पर विस्तार से चर्चा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ में जितने भी शहर हैं उनकी धारण क्षमता कितनी है, क्या वह अपनी धारण क्षमता पर कर चुके हैं, इस बारे में भी जानने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Joshimath Sinking: PMO ने जोशीमठ पर आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग, पीएम के प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।