जूनियर शटलर अदिति भट्ट ने बुल्गारियन इंटरनेशनल जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक Dehradun News
उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने बुल्गारियन इंटरनेशनल जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 13 Aug 2019 01:03 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने बुल्गारियन इंटरनेशनल जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है।
पजर्दिज्हक, बुल्गारिया में आठ से 11 अगस्त तक बुल्गारियन इंटरनेशनल जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 का आयोजन हुआ। जिसमें अदिति भट्ट ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए युगल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। अदिति ने फाइनल में अपनी जोड़ीदार तनिषा क्रेस्तो के साथ खेलते हुए तुर्की की बेन्गिशु एरेक्टिन व जेहरा एर्दिम की जोड़ी को 21-15, 18-21 व 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।इससे पूर्व सेमीफाइनल में अदिति भट्ट की जोड़ी ने डेनमार्क की साइमन व एना रेबेरी की जोड़ी को 21-19 व 21-15 से और क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की ही जोड़ी च्क्रेस्तिने बुस्च व अमलिया को 15-21, 21-19 व 21-18 से हराया था। अदिति भट्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़ें: पौड़ी के राकेश शर्मा टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच की दौड़ में
यह भी पढ़ें: प्राइवेट ऐकेडमियों में तैयारी को मजबूर क्रिकेट खिलाड़ी, जानिए वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।