Move to Jagran APP

कबीर बेदी बोले, उत्तराखंड में फिल्मों के लिए है अच्छी लोकेशन

चर्चित अभिनेता कबीर बेदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से उनका पुराना नाता है। वह उत्तराखंड के नैनीताल स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 30 Sep 2019 07:23 AM (IST)
कबीर बेदी बोले, उत्तराखंड में फिल्मों के लिए है अच्छी लोकेशन
डोईवाला, जेएनएन। बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों से जानदार अभिनय का लोहा मनवा चुके चर्चित अभिनेता कबीर बेदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से उनका पुराना नाता है। वह उत्तराखंड के नैनीताल स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उनके सीनियर रहे हैं। उत्तराखंड का परिवेश दिव्यता से परिपूर्ण है। 

देहरादून के एक सुप्रसिद्ध विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड पहुंचे हुए थे। शनिवार को कबीर बेदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए। खून भरी मांग, मैं हूं ना आदि कई हिंदी फिल्मों और हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके कबीर बेदी ने दैनिक जागरण से संक्षिप्त मुलाकात में कहा कि उत्तराखंड मैं फिल्मों की शूटिंग के लिए अपार संभावना है। अगर सुविधाएं मिले तो यहां फिल्म निर्माता पहुंच सकते हैं। उनका उत्तराखंड से पुराना लगाव है। हवाई सेवाओं के विस्तार से राज्य को लाभ मिलेगा। 

कई फिल्मों में विलेन के रूप में अभिनय कर चुके अभिनेता कबीर बेदी ने इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर अतिथि गृह में उत्तराखंड व फिल्मों से संबंधित कई मुद्दों पर बातचीत भी की। इस दौरान टिहरी विधायक धन सिंह नेगी भी उपस्थित थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। 

यह भी पढ़ें: टेलीविजन अभिनेत्री करिश्मा रावत ने बांटे अनुभव, जीवन को बताया संघर्षपूर्ण चक्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।