Move to Jagran APP

ऋषिकेश से दिल्ली जा रही Kanwar Mela Special का इंजन हुआ फेल, कई ट्रेन प्रभावित

Kanwar Mela Special Train ऋषिकेश से चलकर दिल्ली जा रही कांवड़ स्पेशल ट्रेन का रायवाला के पास सौंग नदी पुल पर इंजन फेल हो गया। बेहद संकरे पुल के कारण रेलवे कर्मचारियों को इंजन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिस कारण हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेल खंड पर यातायात प्रभावित हुआ। ट्रेन करीब 45 मिनट खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का प्रेशर टूट गया था।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:55 AM (IST)
Hero Image
Kanwar Mela Special Train: ट्रेन करीब 45 मिनट खड़ी रही।
संवाद सूत्र, जागरण, रायवाला। Kanwar Mela Special Train: ऋषिकेश से चलकर दिल्ली जा रही कांवड़ स्पेशल ट्रेन का रायवाला के पास सौंग नदी पुल पर इंजन फेल हो गया। ट्रेन करीब 45 मिनट खड़ी रही। इसके चलते हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेल खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ।

अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं। रायवाला रेलवे क्रासिंग का फाटक भी काफी देर तक बंद रहा। इस कारण हरिद्वार हाईवे तक जाम लग गया।

यह भी पढ़ें- कांवड़ स्पेशल ट्रेनों ने लोगों को दी सहूलियत, लखनऊ रूट पर भी चलाने की योजना

ट्रेन का इंजन सौंग नदी पुल पर फेल हो गया

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक करीब नौ बजे कांवड़ स्पेशल ट्रेन का इंजन सौंग नदी पुल पर फेल हो गया। बेहद संकरे पुल के कारण रेलवे कर्मचारियों को इंजन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का प्रेशर टूट गया था।

ऋषिकेश से रायवाला के बीच चढ़ाई भी है जिसके चलते प्रेशर नहीं बन सका। ट्रेन में कांवड़ यात्रियों की संख्या भी क्षमता से बहुत अधिक थी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से इंजीनियर मौके पर पहुंचे उन्होंने इंजन में आई तकनीकी खराबी दूर की, जिसके बाद करीब 45 मिनट बाद कांवड़ स्पेशल ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत, पुष्प वर्षा को बताया देवभूमि की अतिथि स्वागत परम्परा 

ट्रेन का इंजन फेल होने से कई रेलगाड़ियों की रफ्तार पर असर पड़ा। देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही अमृतसर एक्सप्रेस को रायवाला क्रासिंग पर सिग्नल नहीं मिल सका।

22 जुलाई से हो रहा है कांवड़ स्पेशल का संचालन

कांवड़ एक्सप्रेस का योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से दिल्ली के बीच 22 जुलाई से संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन दो अगस्त तक चलनी है। ट्रेन ऋषिकेश से रात 8:35 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामिली, शहादरा होते हुए सुबह 4:15 बजे दिल्ली पहुंचती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।