Move to Jagran APP

Rishikesh: पार्किंग शुल्क को लेकर कर्मी से की थी मारपीट, महंत सहित चार कांवड़ियों पर केस; चारों गिरफ्तार

Kanwar Yatra 2024 बीते शनिवार की शाम मुनिकीरेती पार्किंग में शुल्क को लेकर चार कांवड़ियों ने पार्किंग कर्मी से जमकर मारपीट की। पार्किंग कर्मी की तहरीर पर मुनिकीरेती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को खारास्रोत के समीप गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने कब्जे ले लिया है। गिरफ्तारी के दौरान युवकों के पास से धारदार तलवार भी बरामद की गई।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 21 Jul 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
Kanwar Yatra 2024: गिरफ्तार आरोपितों में एक महंत भी शामिल
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Kanwar Yatra 2024: बीते शनिवार की शाम मुनिकीरेती पार्किंग में शुल्क को लेकर चार कांवड़ियों ने पार्किंग कर्मी से जमकर मारपीट की। एककर्मी पर धारदार हथियार से हमला कर भाग निकले। पार्किंग कर्मी की तहरीर पर मुनिकीरेती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को खारास्रोत के समीप गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक महंत भी शामिल है।

थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि शनिवार रात पार्किंग कर्मी राहुल गुप्ता ने तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि शनिवार शाम वह व उसके साथ अन्य कर्मी बालम सिंह बिष्ट, अजय व सुभाष पार्किंग में ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान चार लोग नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर वापस लौटते हुए पार्किंग में खड़े ट्रैक्टर ट्राली से जाने लगे।

चारों सोनीपत हरियाणा के रहने वाले

इस पर पार्किंग कर्मियों ने उनसे शुल्क का भुगतान करने को कहा, जिस पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की। इस दौरान एक युवक ने बालम सिंह के सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं।

प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग शुरू की। रविवार सुबह आरोपितों को पुलिस ने माचिस फैक्ट्री (खारास्रोत) के समीप गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान युवकों के पास से धारदार तलवार भी बरामद की गई।

घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने कब्जे ले लिया है। कहा कि आरोपितों की पहचान महंत सौरभ गिरी नागा बाबा (40) निवासी गढ़ी ब्राह्मण थाना सदर सोनीपत हरियाणा, दिव्य उर्फ दीपू (19), रजत (19) व अरुण (18) के रूप में हुई है। चारों सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।