Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत आज, यह है पूजा का विधान; इस शुभ मुहूर्त में विधि पूरी करना बेहद लाभकारी
Karwa Chauth 2023 जीवनसाथी की दीर्घायु के लिए सुहागिनें सोलह शृंगार के साथ आज करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखेंगी। पूजा-अर्चना का शुभ मुहूर्त शाम इतने बजे से दो घंटे तक रहेगा। मंगलवार को पर्व की पूर्व संध्या पर शृंगार मेहंदी पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहे। देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की होड़ लगी रही।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Wed, 01 Nov 2023 06:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Karwa Chauth 2023: जीवनसाथी की दीर्घायु के लिए सुहागिनें सोलह शृंगार के साथ आज करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत रखेंगी। रात 8:26 बजे चांद का दीदार होगा। पूजा-अर्चना का शुभ मुहूर्त शाम 5:44 से 7:02 तक रहेगा। बीती शाम यानी मंगलवार को पर्व की पूर्व संध्या पर शृंगार, मेहंदी, पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहे।
मंगलवार की देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की होड़ लगी रही। ज्यादा भीड़ के कारण देर शाम पलटन बाजार में पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी हुई। लाइन में लगकर महिलाओं को खरीदारी व मेहंदी लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ा। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदार खासा उत्साहित दिखे।
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पड़ता है चौथ
पति-पत्नी के स्नेह व समर्पण के भाव को दर्शाता करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य व सुखी दांपत्य जीवन की प्राप्ति के लिए निर्जल व्रत रखतीं हैं। रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से पहला निवाला लेकर व्रत खोलती हैं। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने करवा, कैलेंडर, शृंगार का सामान, सजावटी छलनी, थाली, सीक, साड़ियां आदि सजने-संवरने का सामान खरीदा। इसके अलावा मिष्ठान, फल, ड्राइफ्रूट आदि दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही।सुबह से शाम तक बढ़ते गए मेहंदी के दाम
पलटन बाजार, झंडा बाजार में जैसे-जैसे दिन निकलता गया मेहंदी लगवाने के लिए दाम भी बढ़ते गए। शाम को सबसे ज्यादा दामों में महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। सुबह छापे वाली मेहंदी के दाम 50 रुपये, हाथ के लिए 200, जबकि कोहनी तक मेहंदी लगाने के 400 रुपये लिए जा रहे थे, जिनके दाम शाम तक क्रमश: 80, 300 व 600 रुपये तक पहुंच गए।
लोग खुले दिल से किए खरीदारी
कोतवाली के पास आरसी फैंसी स्टारे के संचालक मोहित भटनागर ने बताया कि लोग खरीदारी खुले दिल से कर रहे हैं। कास्मेटिक सामान के लिए विभिन्न पैक बनाए गए हैं। ग्राहक जिसकी मांग करता है उसका पैकेट बनाया गया। कास्मेटिक सामान के गिफ्ट पैक भी ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। कारोबार पहले से बेहतर है।व्यापारियों को उम्मीद का बढ़ा कारोबार
मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं में खासा क्रेज दिखा। इस बार पार्लर के साथ ही मेहंदी वालों के पास एडवांस बुकिंग आ चुकी थी। देर रात तक पलटन बाजार, सहारनपुर चौक, पटेलनगर, प्रेमनगर, धर्मपुर, राजपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने थ्री-डी, मारवाड़ी, अरेबियन, जोधपुरी डिजाइन में मेहंदी लगवाई। इसके अलावा हेयर कटिंग, फेशियल के साथ पार्लर में दिनभर भीड़ रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।