कसिगा और वाइनबर्ग स्कूल फुटबाल के फाइनल में पहुंचे
पांचवीं ऑल इंडिया सेलाकुई आमंत्रण फुटबॉल चैंपियनशिप में वाइनबर्ग स्कूल ने दून स्कूल और कसिगा स्कूल ने एशियन स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 24 Aug 2018 11:10 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: पांचवीं ऑल इंडिया सेलाकुई आमंत्रण फुटबॉल चैंपियनशिप में वाइनबर्ग स्कूल ने दून स्कूल और कसिगा स्कूल ने एशियन स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आयोजित फुटबॉल चैंपियनशिप में पहला सेमीफाइनल मुकाबला कसिगा स्कूल और एशियन स्कूल के बीच खेला गया। पहले हाफ में कसिगा के प्रवीण ने दूसरे मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। निर्धारित समय में कसिगा स्कूल ने एशियन स्कूल को 3-2 से हराकर मुकाबला जीत लिया। कसिगा के लिए संजय ने दो गोल दागे। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में वाइनबर्ग स्कूल ने दून स्कूल को 5-2 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वाइनबर्ग के लिए अनवर ने 11वें और 41वें मिनट में, सक्षम ने 15वें, जीशान ने 41वें व सिद्धार्थ ने 51वें मिनट में गोल किए।
वुडस्टॉक स्कूल व डिफेंडर क्लब जीतेजिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित अंडर-20 बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वुडस्टॉक स्कूल, डिफेंडर क्लब और एसजेए ने जीत दर्ज की। वहीं बालिका वर्ग में ग्राफिक एरा, यंग क्लब और वुडस्टॉक स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
परेड ग्राउंड स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में शुरू हुई प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वुडस्टॉक स्कूल ने कॉन्वेंट स्कूल को 26-08 से, डिफेंडर क्लब ने ब्लैक वॉरियर्स ने 21-16 से और एसजेए ने द एशियन स्कूल को 30-21 से हराया।वहीं, बालक वर्ग में ग्राफिक एरा क्लब ने ईगल क्लब को 42-24 से, यंग क्लब ने साईग्रेस स्कूल को 37-29 से और वुड स्टॉक ने जी क्लब को 42-36 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। यह भी पढ़ें: घरेलू क्रिकेट सत्र को तैयार दून का स्टेडियम, खिलाड़ी बहा रहे पसीना
यह भी पढ़ें: दून को रणजी के पांच मैचों की मेजबानी, राज्य में जन्मे खिलाड़ियों को मौकायह भी पढ़ें: खिताब के लिए भिड़ेंगे एसजीआरआर व स्टेडियम ट्रेनीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।