Move to Jagran APP

वाइनबर्ग एलन को हराकर कसिगा स्कूल ने जीता फुटबाल का खिताब

पांचवें ऑल इंडिया सेलाकुई आमंत्रण सॉकर टूर्नामेंट में कसिगा स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 25 Aug 2018 12:06 PM (IST)
वाइनबर्ग एलन को हराकर कसिगा स्कूल ने जीता फुटबाल का खिताब
देहरादून, [जेएनएन]: पांचवें ऑल इंडिया सेलाकुई आमंत्रण सॉकर टूर्नामेंट में कसिगा स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में वाइनबर्ग एलन स्कूल व कसिगा स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। खेल के 17वें मिनट में कसिगा स्कूल के फारवर्ड तेनजिंग ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 27वें मिनट में फिर तेनजिंग ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 39वें मिनट में कसिगा के प्रवीन ने गोल दागकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। 

45वें मिनट में वाइनबर्ग एलन स्कूल के फारवर्ड जीशान ने गोल दाग अपनी टीम का खाता खोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। 54वें मिनट में अनवर ने गोल दागकर बढ़त के अंतर को कम करते हुए 3-2 के स्कोर पर ला दिया। 63वें मिनट में कसिगा स्कूल के फारवर्ड प्रवीन ने गोल दागकर टीम को 4-2 से जीत दिला दी। 

प्रमोद नेगी, किनशुक नेगी, अमन जखमोला, सिद्धार्थ रावत, भास्कर तमांग, प्रवीन व सुरेंद्र सिंह रावत ने टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि दून स्कूल के शिक्षक आरके देवगन ने विजेता को दो लाख व उपविजेता को 50 हजार रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। 

इस दौरान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड मास्टर राशिद शर्फुद्दीन, डीन ऑफ स्पोटर्स वेग्लोर वॉल्टर, टूर्नामेंट के तकनीकी सलाहकार व चीफ रेफरी वीएस रावत आदि मौजूद रहे।

राजाराम मोहन राय ऐकेडमी ने जीत दर्ज की

छठे समर वैली आमंत्रण कप 7ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट में राजा राममोहन राय ऐकेडमी ने जीत से आगाज किया। तेगबहादुर रोड स्थित स्कूल में शुरू हुए टूर्नामेंट में राजा राममोहन राय ऐकेडमी व गलैक्सियन इंटरनेशनल स्कूल के बीच उद्घाटन मैच हुआ। 

इसमें राजा राममोहन राय ऐकेडमी ने 5-0 से जीत दर्ज की। राजा राममोहन राय ऐकेडमी के लिए सुजल ने 20 व 22वें मिनट, शरद ने 28वें व 35वें और पीयूष ने 45वें मिनट में गोल दागा। सतीश कुलाश्री, धर्मेंद्र नेगी, मदन नेगी व अनिल ने रेफरी की भूमिका निभाई।

डिफेंडर क्लब और वुडस्टॉक मसूरी फाइनल में

जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित अंडर-20 बास्केटबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वुडस्टॉक मसूरी और डिफेंडर क्लब ने सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। वहीं बालक वर्ग में सेंट एग्नीज इंटर कॉलेज, ग्राफिक एरा क्लब, यंग ब्लड क्लब, एशियन स्कूल और वुडस्टॉक मसूरी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

परेड ग्राउंड स्थित बास्केटबाल कोर्ट में बालक वर्ग के पांच मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल और सेंट एग्नीज इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। सेंट एग्नीज स्कूल ने रोमांचक मुकाबले में 42-41 से जीत दर्ज की। 

दूसरा मुकाबला ग्राफिक एरा क्लब और बॉलर्स क्लब के बीच खेला गया। ग्राफिक एरा क्लब ने बॉलर्स क्लब को 39-32 से पराजित किया। तीसरा मुकाबला यंग ब्लड क्लब और सेंट एग्नीज इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। यंग ब्लड क्लब ने सेंट एग्नीज इंटर कॉलेज को 59-33 से शिकस्त दी। 

चौथा मुकाबला एशियन स्कूल और केवि आइटीबीपी के बीच खेला गया। एशियन स्कूल ने मुकाबले में 50-32 से जीत दर्ज की। अंतिम मुकाबला वुडस्टॉक मसूरी और क्लेमेनटाउन के बीच खेला गया। जिसमें वुडस्टॉक मसूरी ने 63-33 से जीत दर्ज की। वहीं, बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में वुडस्टॉक मसूरी ने सेंट जोजफ्स स्कूल को 42-37 से और डिफेंडर क्लब ने शिल्प मंदिर को 28-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: सूरज पंवार और रोजी पटेल ने वॉकरेस की व‌र्ल्ड रैंकिंग में लगाई छलांग

यह भी पढ़ें: एशियन जूनियर से आगाज करेंगे अंश, नेशनल फुटबाल टीम में अभिषेक का चयन

यह भी पढ़ें: कसिगा और वाइनबर्ग स्कूल फुटबाल के फाइनल में पहुंचे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।