Kathua Terror Attack: उत्तराखंड के पांच जांबाजों के बलिदान से दिलों में गुस्सा, हर आंख नम, दी जा रही अंतिम विदाई
Kathua Terror Attack कठुआ में आतंकी हमले में 22वीं गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान बलिदान हुए हैं जबकि पांच जवान घायल हुए हैं। इस घटना से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में गुस्सा है। मंगलवार को बलिदानियों के पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके पैतृक आवास को ले जाए गए। जहां पर आज बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गश्ती दल पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जांबाज बलिदान हो गए। इस घटना से उत्तराखंड सहित पूरे भारत में गुस्सा है। वहीं हर आंख नम है। कठुआ में आतंकी हमले में 22वीं गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान बलिदान हुए हैं, जबकि पांच जवान घायल हुए हैं।
मंगलवार शाम पांचों बलिदानियों का पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, विधायक बृजभूषण गैरोला के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।यहां से बलिदानियों के पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके पैतृक आवास को ले जाए गए। जहां पर आज बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
- बलिदानी विनोद सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास देहरादून जिले के अठुरवाला में लाया गया। बलिदानी विनोद सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में किया गया।
- बलिदानी कमल सिंह का पार्थिव शरीर कोटद्वार के रिखणीखाल प्रखंड के नौदानू गांव पहुंचा। इस दौरान लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।
'आदर्श तेरा ये बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तान' से गूंजा थाती डागर
कठुआ आतंकी हमले में बलिदान हुये राइफलमैन आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान जब थाती डागर गांव पहुंचे तो चारों तरफ वीर सपूत आदर्श नेगी के नारें गूंज उठे। हजारों नम आंखों ने अपने लाडले आदर्श को आखिरी विदाई दी।
बुधवार की सुबह से ही हजारों की संख्या में कीर्तिनगर, श्रीनगर और आसपास के लोग बलिदानी राइफलमैन आदर्श नेगी के गांव थाती डागर पहुंच गये थे। पूरे कीर्तिनगर में शोक में बाजार बंद रहे। सेना के जवान पूरे राजकीय सम्मान के साथ जब आदर्श नेगी के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे तो गांव में हर कोई सन्न रह गया।चारों तरफ से आदर्श नेगी अमर रहे के नारें गूंज उठे। जैसे ही आदर्श के घर पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो कोहराम मच गया। उनके स्वजन और ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। हर कोई आदर्श की मां और पिता को सांत्वना दे रहा था। उनके घर पर अंतिम दर्शनों के बाद राजकीय सम्मान के साथ कीर्तिनगर में उनके पैतृक घाट के लिए रवाना हो गए। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विधायक विनोद कंडारी, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।