Kedarnath By Election: भाजपा के असंतोष से कांग्रेस को मनोवैज्ञानिक बढ़त की उम्मीद, असंतुष्टों पर खेल सकती है दांव
Kedarnath By Election केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की तिथि जैसे-जैसे निकट आ रही है कांग्रेस ने अपनी धुर विरोधी भाजपा में असंतोष को हवा देने का काम तेज कर दिया है। गत जुलाई माह में हुए दो विधानसभा सीटों मंगलौर और बदरीनाथ के उपचुनाव में जीत का सेहरा बंधने से कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। Kedarnath By Election: केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की तिथि जैसे-जैसे निकट आ रही है, कांग्रेस ने अपनी धुर विरोधी भाजपा में असंतोष को हवा देने का काम तेज कर दिया है। टिकट को लेकर भाजपा में अंतर्कलह सतह पर आने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के प्रयासों में जुट गई है।
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मिली सफलता को देखते हुए निकटस्थ केदारनाथ सीट पर जीत की पार्टी की उम्मीद को एंटी इनकंबेंसी के साथ भाजपा की अंदरूनी खींचतान से भी खाद-पानी मिल रहा है। पार्टी एक-दो दिन के भीतर प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
यह भी पढ़ें- तिरूपति बालाजी लड्डू विवाद के बाद अब पिरान कलियर दरगाह के प्रसाद पर हंगामा, केमिकल का हो रहा था इस्तेमाल
बढ़ा हुआ है कांग्रेस का मनोबल
गत जुलाई माह में हुए दो विधानसभा सीटों मंगलौर और बदरीनाथ के उपचुनाव में जीत का सेहरा बंधने से कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार के बावजूद उपचुनाव में मिली सफलता पार्टी की उम्मीदें आगे भी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
अब पूरा जोर केदारनाथ उपचुनाव में जीत पाने पर है। केदारनाथ सीट भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई है। इस सीट पर दावेदारी को लेकर उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत को लेकर जिस अंदाज में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई, उससे कांग्रेस को सत्ताधारी दल की घेराबंदी का मौका मिल गया।
यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।