Move to Jagran APP

Kedarnath By Election: 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, पहली बार 75 प्रतिशत पोलिंग बूथ की होगी वेबकास्टिंग

केदारनाथ उपचुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 130 बूथों पर सीधी नजर रखी जाएगी। पहली बार 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे होने वाली वेबकास्टिंग के जरिए इन केंद्रों की निगरानी की जाएगी। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने घर-घर जाकर विकास कार्यों के आधार पर भाजपा को वोट देने की अपील की जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने क्यूंजा में घर-घर जाकर वोट मांगे।

By Vikas gusain Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 19 Nov 2024 08:36 PM (IST)
Hero Image
Kedarnath By Election: 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
राज्य ब्यूरो, देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की 130 बूथों पर सीधी नजर रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं।

इनसे होने वेबकास्टिंग के जरिये इन केंद्रों की निगरानी की जाएगी। केदारनाथ उपचुनाव के लिए कुल 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में अभी तक हुए विधानसभा चुनावों में किसी विधानसभा के 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के लिए सीसी कैमरे लगाए जाते हैं।

पहली बार 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों में ये कैमरे लगाए जा रहे हैं। मंगलवार शाम तक 173 के सापेक्ष 130 केंद्रों में सीसी कैमरे लगने के बाद इनका परीक्षण भी कर लिया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रहे 205 वाहनों में जीपीएस भी लगाया गया ताकि इनकी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा सके।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। संबधित नोडल अधिकारी यहां से पूरी निगरानी करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर मांगे वोट

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने ऊखीमठ क्षेत्र में घर-घर जाकर विकास कार्यों के आधार पर भाजपा को वोट देने की अपील की। मंगलवार को घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के बाद भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि गत चार माह में विस क्षेत्र में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जनता से संवाद करते हुए सरकार ने 700 करोड़ से अधिक लागत की विकास योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें कई के शासनादेश भी जारी हो चुके हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आगामी केदारनाथ यात्रा को भव्य व सुव्यस्थित बनाने के लिए सरकार अभी से कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। केदारनाथ से जुड़े एक-एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी क्यूंजा घाटी में मांगे वोट

कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने क्यूंजा घाटी में घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में बदलाव करेगी। कांग्रेस को जीत मिलनी तय है। हालांकि चुनावी शोर थमने के बाद उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से समर्थन मांगा।

कहा कि किसी भी केदारघाटी की जनता सरकार से नाराज है और लगातार सरकार की जनविरोधी कार्यवाही से गुस्से में है। इसलिए जनता कांग्रेस पर विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव प्रचार में कांग्रेस की एकजुटता से भी भाजपा बौखला गई है। कांग्रेसी नेताओं ने जिस तरह मेहनत की है, उससे हमें जीत मिलनी तय है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।