Kedarnath Dham Yatra 2024: बाबा केदार की डोली पर होगी पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिखाएंगे सेवादारों को हरी झंडी
Kedarnath Dham Yatra 2024 कपाट खुलने के दिन केदारनाथ धाम के चार अलग-अलग जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नौ मई को बाबा केदारनाथ की डोली के साथ चलने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आवास से आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम में शामिल सेवादारों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
जागरण संवाददाता, देहरादून : Kedarnath Dham Yatra 2024: केदारनाथ धाम के पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन करने वाली मुख्य भंडारा सेवादार टीम में शामिल 250 सेवादारों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आवास से आज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सेवादार ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाएंगे। छह से 10 मई तक भंडारा का आयोजन किया जाएगा। कपाट खुलने के दिन केदारनाथ धाम के चार अलग-अलग जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। नौ मई को बाबा केदारनाथ की डोली के साथ चलने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।शनिवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य भंडारा सेवादार टीम के आयोजक नवीन पिरशाली ने कहा कि 10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं। ऊखीमठ से बाबा केदारनाथ की डोली जिस भी पड़ाव से होकर जाएगी। वहां दोपहर एवं रात्रि में श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा। जिसमें उखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड पड़ाव मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं।
दिनभर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा
कपाट खुलने के दिन केदारनाथ धाम में दिनभर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा। आज यानि रविवार सुबह छह बजे मुख्य भंडारा सेवादार की टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केदारनाथ धाम जाने वाली टीम की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। नौ मई को बाबा केदारनाथ की डोली श्रद्धालुओं के साथ जिस भी पड़ाव से होकर जाएगी, वहां हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम में शामिल सेवादारों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस मौके पर स्वामी रविदास, महंत निर्मल दास, महंत कपिल मुनि, मनीष सजवाण, सुबोध नौटियाल, हिमांशु चमोली, तेजपाल नेगी आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।