उत्तराखंड में बदला मौसम, केदारनाथ समेत चारधाम में बर्फबारी; भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली। चारधाम में बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश हुई। इससे ठंड में इजाफा हो गया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 03 Nov 2018 08:49 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित केदारनाथ दौरे से पहले उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली। शुक्रवार रात से ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च और मध्य हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। निचले स्थानों पर तेज हवा के साथ ही हल्की बारिश से मौसम सर्द हो गया है। चमोली जिले में औली और उत्तरकाशी के सुकी टॉप में अच्छी बर्फबारी के समाचार हैं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में करीब एक माह से मौसम साफ था, लेकिन शुक्रवार रात से इसमें एकाएक बदलाव आ गया। केदारनाथ में रात से शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला शनिवार दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान करीब डेढ़ फीट बर्फबारी हो चुकी है। आपदा के बाद यह पहला मौका है जब केदारनाथ में नवंबर में ही डेढ़ फीट बर्फ गिरी है। सामान्यत: इतनी बर्फबारी दिसंबर में होती है। मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान भी नहीं हो पाईं। हालांकि पैदल यात्रा जारी है। इसके अलावा दीपावली के दिन प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। श्रमिक पैदल मार्ग से लगातार बर्फ साफ कर रहे हैं। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बंद रहे।
चमोली जिले में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। बदरीनाथ में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। वहीं प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली बर्फ से लकदक हो गया है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा दयारा बुग्याल, डोडीताल, सुक्की टॉप में जोरदार बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे तीन घंटे बंद रहा।
कुमाऊं में भी सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था। दोपहर तक नैनीताल, बागेश्वर एवं रानीखेत में हल्की बूंदबादी चलती रही, जबकि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बारिश और उच्च हिमालय में हिमपात से एकाएक ठंड में इजाफा हो गया है। बागेश्वर की पिंडर घाटी में ओलावृष्टि से पारा गिरावट दर्ज की गई गया है।
कुमाऊं के तराई भाबर में मौसम के मिजाज में हुआ बदलाव
हल्द्वानी: उत्तराखंड में शनिवार की सुबह मौसम के मिजाज ने करवट बदली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार की दोपहर बाद प्रदेश के अनेक स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। हल्द्वानी समेत कुमाऊं के तराई भाबर में भी मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ है। अधिकांश स्थानों पर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। रविवार सुबह तक पर्वतीय इलाकों में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले स्थानों सहित अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट, दून में बूंदाबांदी और ऊंची चोटियों में होगा हिमपात
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी, मैदानों में लुढ़का पारा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।