Move to Jagran APP

Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ में अब तक सात बार क्रैश हुए हेलीकॉप्‍टर, एक हादसे में गई थी 20 जान

Kedarnath Helicopter Crash केदार घाटी में मंगलवार 18 अक्‍टूबर का दिन सात लोगों के लिए अमंगल वाला साबित हुआ। हालांकि हेलीकॉप्‍टर क्रैश का यह पहला मामला नहीं है। पिछले 12 सालों में केदारघाटी में सात बार हेलीकॉप्‍टर क्रैश की घटना सामने आई है।

By Nirmala BohraEdited By: Updated: Tue, 18 Oct 2022 02:58 PM (IST)
Hero Image
Kedarnath Helicopter Crash : पिछले 12 सालों में सात बार क्रैश हुए हेलीकॉप्‍टर। फाइल फोटो
टीम जागरण, देहरादून : Kedarnath Helicopter Crash : केदार घाटी में मंगलवार 18 अक्‍टूबर का दिन सात लोगों के लिए अमंगल वाला साबित हुआ। हेलीकॉप्‍टर क्रैश में पायलट समेत सात यात्रियों की मौत हो गई। ये यात्री गुजरात और तमिलनाडु के रहने वाले थे। इस दुर्घटना पर देश भर में शोक की लहर है।

केदार घाटी में हेलीकॉप्‍टर क्रैश का यह पहला मामला नहीं

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमात गणमान्‍य लोगों ने घटना के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया है। लेकिन केदार घाटी में हेलीकॉप्‍टर क्रैश का यह पहला मामला नहीं है।

पिछले 12 सालों में केदारघाटी में सात बार हेलीकॉप्‍टर क्रैश की घटना सामने आई है। जिसमें कुल 26 लोगों की मौत हुई थी। इनमें सेना के 20 जवान भी बलिदानी हुए थे। आइए जानते हैं इन घटनाओं के बारे में :

पिछले 12 सालों में सात बार क्रैश हुए हेलीकॉप्‍टर

  • 2010 में केदारनाथ धाम में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
  • 16 और 17 जून 2013 को केदारनाथ में भारी तबाही आई थी। केंद्र सरकार ने वायु सेना को रेस्क्यू के लिए भेजा था। 19 जून 2013 को रेस्क्यू के दौरान जंगलचट्टी में भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ आपदा में रेस्क्यू दौरान हुए थे 3 हेलीकाप्टर क्रैश, 23 लोगों की हुई थी मौत

  • 25 जून को सेना का एक एमआई-17 राहत बचाव के दौरान गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम में क्रैश हो गया था। इस घटना में पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान बलिदानी हो गए थे।

  • 28 जून 2013 को केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में पायलट व को-पायलट समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। यह हेलीकॉप्टर भी रेस्‍क्‍यू में लगा था।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Helicopter Crash Photos : दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, मंदिर से 3 किमी दूर हुए हादसे का शिकार

  • 2013 को केदार घाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें एक कोपायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई थी।
  • 2016 में भी केदार घाटी में एक हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ था।
  • 2018 में केदारघाटी में सेना का एमआई-17 बिजली के तार से उलझकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में सभी सवार सुरक्षित बच गए थे।
  • 2019 को केदारनाथ में हेलीपैड पर यूटी एयर हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया था। इस हादसे में भी सभी यात्री सुरक्षित थे।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Helicopter Crash : दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, बारिश-बर्फबारी के बीच किया रेस्‍क्‍यू

उत्‍तरकाशी में 2019 में क्रैश हुआ हेलीकॉप्‍टर, तीन की हुई थी मौत

वर्ष 2019 में उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हुई थी। हेलीकॉप्‍टर आपदा प्रभावित आराकोट न्याय पंचायत क्षेत्र के मोल्डी गांव में राहत सामग्री ड्रॉप कर वापस लौट रहा हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। आराकोट इलाके में बीती रविवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही मची थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।