Kedarnath Helicopter Crash: रुला गई पूर्वा की मुस्कुराती हुई आखिरी सेल्फी, धाम को मोबाइल में किया था कैद
Kedarnath Helicopter Crash मंगलवार को केदारघाटी में गरुड़चट्टी के निकट तीथयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में मृत पूर्वा ने केदारनाथ धाम के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ली थी लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसके जीवन की आखिरी सेल्फी बन जाएगी।
By Devendra rawatEdited By: Nirmala BohraUpdated: Wed, 19 Oct 2022 09:13 AM (IST)
टीम जागरण, देहरादून : Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में गुजरात के भावनगर की पूर्वा की भी मौत हुई है। पूर्वा रामानुजा सीहोर के रहने वाली थी।
केदारनाथ धाम पहुंचकर पूर्वा ने मंदिर के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ली थी, लेकिन उसे क्या पता था कि ये उसके जीवन की आखिरी सेल्फी बन जाएगी।
मौत के बाद से स्वजन सदमे में
पूर्वा की मौत के बाद से उसके स्वजन सदमे में हैं। अपनी खुशमिजाज बेटी का इस तरह अचानक चले जाना उन्हें बड़ा दुख दे गया है। पूर्वा के पिता सीहोर नगर पालिका के सदस्य हैं। बेटी की मौत की खबर मिलते ही नेता व परिजन घर पहुंचे और सांत्वना दी।यह भी पढ़ें : Kedarnath Helicopter Crash: तीन वर्ष पहले उत्तरकाशी के आराकोट में हुए थे 2 हेलीकॉप्टर हादसे, 3 की हुई थी मौतमंगलवार को केदारघाटी में गरुड़चट्टी के निकट तीथयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट सहित सात लोगों की मौत हुई है।
दुर्घटना में एक दपंती समेत पांच महिला व दो पुरुष शामिल हैं। अभी दुर्घटना का प्रारंभिक कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया था चारधाम के लिए पूर्वानुमान, केदारनाथ क्षेत्रों में घने बादल छाये रहने का था अनुमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मृतकों के नाम
- पायलट अनिल कुमार (57 वर्ष) निवासी मुंबई।
- पूर्वा रामानुज (26 वर्ष), कुर्ती बराड़ (30 वर्ष) व ऊर्वी बराड़ (25 वर्ष) तीनों निवासी गुजरात।
- सुजाता (56 वर्ष) व उनके पति प्रेम कुमार (63 वर्ष), कला (60 वर्ष) तीनों निवासी तमिलनाडू।