कैंट ब्ल्यूज ने विकासनगर को हराकर जीता उद्घाटन मुकाबला Dehradun News
जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित 76वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में कैंट ब्ल्यूज ने विकासनगर फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 30 Dec 2019 11:20 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित 76वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में कैंट ब्ल्यूज ने विकासनगर फुटबॉल क्लब को 2-0 से हराकर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया।
पवेलियन मैदान में शुरू हुई प्रतियोगिता में कैंट ब्ल्यूज व विकासनगर फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया। पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद कैंट ब्ल्यूज के प्रवीन ने 54वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 69वें मिनट में भूपेंद्र ने गोल दागकर कैंट ब्ल्यूज को 2-0 से जीत दिला दी। इससे पूर्व मुख्यअतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत मोनी, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, संघ के अध्यक्ष संजीव थपलियाल, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, उप निदेशक खेल एसके सार्की समेत अन्य मौजूद रहे।
देहरा इलेवन व बालावाला क्लब की जीत18वें ओलंपियन राम बहादुर क्षेत्री मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में देहरा इलेवन ने टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में विजय कैंट को 6-5 से हराया। वहीं, बालावाला यूथ क्लब ने गढ़वाल स्पोर्टिंग को 3-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
एफआरआइ क्लब ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में देहरा इलेवन व विजय कैंट के बीच खेला गया पहला मैच संघर्षपूर्ण रहा। टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में देहरा इलेवन ने 6-5 से बाजी मारी। देहरा इलेवन के लिए शिवम, सौरव, श्रेयांश, दीपक व अशित ने गोल दागे।
यह भी पढ़ें: खेल महाकुंभः खो-खो अंडर-17 वर्ग में डोईवाला को दोहरा खिताब Dehradun Newsबालावाला यूथ क्लब व गढ़वाल स्पोर्टिंग के बीच खेले गए दूसरे मैच में बालावाला यूथ क्लब के फारवर्ड अर्पण ने 25वें मिनट में गोल दागकर टीम का खाता खोला। 38वें मिनट में रितेश ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 46वें मिनट में एक बार फिर अर्पण ने गोल दागकर बालावाला यूथ क्लब को 3-0 से जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सचिन कुमार को दोहरा खिताब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।