दून से किया कारोबारी का अपहरण, खतौली में पकड़े गए आरोपित
कचहरी के पास से सोमवार सुबह एक कारोबारी के अपहरण करने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने खतौली से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 12:39 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कचहरी के पास से सोमवार सुबह एक कारोबारी के अपहरण करने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में कारोबारी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि जिस कार से कारोबारी को ले जाया गया है, वह कार सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की ओर बढ़ रही है।
इस उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क कर कार को खतौली में रोक लिया गया। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कारोबारी को आरोपितों समेत देहरादून लाया जा रहा है।पुलिस के अनुसार पवन कुमार डाबर कचहरी के पास छोले-भटूरे का ठेला लगाता है। सोमवार सुबह दस बजे के करीब इनोवा कार से कुछ लोग उसकी दुकान के सामने रुके। कुछ देर तक पवन से बात की और उसके बाद उसे जबरन कार में बैठा लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया। कारोबारी के बेटे से पवन का मोबाइल नंबर लेकर उसे सर्विलांस पर लगाया गया। उसका मोबाइल ऑन था, जिससे उसकी लोकेशन सहारनपुर में मिली।सहारनपुर की पुलिस जब तक नाकेबंदी कर कार को रोकने का प्रयास करती, तब कार मुजफ्फरनगर सीमा में दाखिल हो चुकी थी। इसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस से संपर्क साधा गया। खतौली में पवन को ले जा रही कार को पकड़ लिया गया। उसमें सवार लोगों और पवन को दून लाया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पवन मूलरूप से दिल्ली का रहने वाला है। उसका वहीं के कुछ लोगों से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। पवन और उसे अगवा करने वालों के पहुंचने के बाद असल मामला सामने आएगा और मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।यह भी पढ़ें: घर में सो रही किशोरी का किया अपहरण, बेहोशी की हालत में मिली
यह भी पढ़ें: मां से लिपटकर रोने लगी महिला चिकित्सक के घर से बरामद बच्चीयह भी पढ़ें: नाबालिग के शोषण में महिला चिकित्सक पर दर्ज हुआ मुकदमा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।