नवाबगढ़ में झिटाड़ के युवक का हुआ अपहरण, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के एक युवक का अपहरण हुआ है। लापता युवक के पिता ने कोतवाली में दो युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 19 Jan 2019 12:50 PM (IST)
विकासनगर, जेएनएन। कोतवाली अंतर्गत नवाबगढ गांव से त्यूणी तहसील के झिटाड़ गांव निवासी एक युवक का अपहरण हुआ है। लापता युवक के पिता ने कोतवाली में दो युवकों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने बताया कि दो दिन पहले नवाबगढ़ स्थित निर्माणाधीन मकान में दोनों युवकों के साथ उनके बेटे का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से बेटा लापता है।
पुलिस के अनुसार त्यूणी क्षेत्र के झिटाड़ निवासी मोती सिंह पुत्र तारा सिंह कोतवाली क्षेत्र के नवाबगढ गांव में नया मकान बनवा रहा है। दो दिन पहले निर्माणाधीन मकान में मोती सिंह का नवाबगढ़ के एहसान व नदीम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से मोती सिंह गायब है। परिजनों ने जब उसके मोबाइल पर फोन किया संपर्क नहीं हो पाया। पिता तारा सिंह ने रिश्तेदारी में भी बेटे की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस पर शुक्रवार को तारा सिंह ने कोतवाली पहुंचकर मामला बताया। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दो दिन पहले मोती सिंह का दो युवकों से झगड़ा हुआ था। कोतवाल महेश जोशी के अनुसार पिता की तहरीर पर नामजद युवकों एहसान व नदीम निवासी नवाबगढ़ के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में अपहरण में कार का इस्तेमाल होने की बात भी सामने आ रही है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की है।
पावर हाउस के इंटेक में सर्च ऑपरेशनअनिष्ट की आशंका जताए जाने पर पुलिस ने ढकरानी पावर हाउस के इंटेक में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस को आशंका है कि अपहृत युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें: नाबालिग को अगवा करने का आरोपित टैक्सी चालक दबोचा, किशोरी को कराया मुक्तयह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के दो मामलों में महिला सहित चार गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।