चारधाम यात्रा को लेकर सरकार की तैयारी धरातल पर नहीं: किशोर उपाध्याय
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि चारधाम यात्रा को मात्र एक पखवाड़े का समय शेष रह गया है, मगर अभी तक सरकार की कोई भी तैयारी धरातल पर नजर नहीं आ रही है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 31 Mar 2018 02:52 PM (IST)
ऋषिकेश, [जेएनएन]: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि चारधाम यात्रा को मात्र एक पखवाड़े का समय शेष रह गया है, मगर अभी तक सरकार की कोई भी तैयारी धरातल पर नजर नहीं आ रही है। चारधाम की सड़कें बुरे हाल में हैं चार धामों में वह यात्रा मार्गों पर पेयजल तक की व्यवस्था अभी तक चालू नहीं हो पाई है।
शुक्रवार को ढालवाला मुनिकीरेती पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ बयानों का ढोल पीट रही है। प्रदेश सरकार ने खनन माफिया और शराब माफिया के हाथों अपना ईमान गिरवी रख दिया है। शराब माफिया के दबाव में सरकार उल जुलूल निर्णय ले रही है। प्रदेश की जनता प्रदेश के विरोध में सरकार के ऐसे निर्णय को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगली केदारनाथ यात्रा का स्वागत करते हुए कहा की पिछली बार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों का शिलान्यास किया था, इस बार हो सके तो प्रधानमंत्री प्रदेश के लिए कुछ बेहतर कर जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का 70 फ़ीसदी हिस्सा वन क्षेत्र है इसलिए उत्तराखंड के नागरिकों को बनवासी कानून के तहत अधिकार दिए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें: सांसद कोश्यारी और विधायक आर्य ने सुनी जनसमस्याएंयह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट बोले, पहले खुद के गिरेबां झांके कांग्रेस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।