जानिए बाल कलाकार यज्ञ भसीन के बारे में, जो नजर आएंगे 'बाल नरेन' फिल्म में
Child Artist Yagya Bhasin उत्तराखंड के बाल कलाकार यज्ञ भसीन बाल नरेन फिल्म में नजर आएंगे। बात दें यह फीचर फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित। इस फील्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म मार्च में आएगी।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 09:31 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून: फिल्म 'पंगा' से बालीवुड में एंट्री करने वाले उत्तराखंड के बाल कलाकार यज्ञ भसीन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित करने वाली फीचर फिल्म 'बाल नरेन' में नजर आएंगे। यज्ञ को इस फिल्म में टाइटल रोल मिला है। जिसमें उनके स्वच्छ भारत अभियान से प्रभावित होने का किरदार दिखाया गया है। यह फिल्म मार्च में रिलीज होगी।
सोहम राकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट व निर्देशक पवन केके नागपाल हैं। शूटिंग बीते दिसंबर में मथुरा और वृंदावन में पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में रजनीश दुग्गल, बिदिता बाग, विंदु दारा सिंह और रगोविंद नामदेव हैं। हरिद्वार के लक्सर निवासी यज्ञ भसीन इस फिल्म में बाल नरेन का टाइटल रोल निभा रहे हैं।
फिल्म 'बाल नरेन' की कहानी नरेन नामक की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पिता की डेंगू होने के कारण मौत हो जाती है। इस घटना के बाद नरेन को स्वच्छ भारत अभियान की महत्ता समझ आती है और वह इस मिशन से जुड़कर अपने गांव में साफ-सफाई के जरिए सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता है।
यज्ञ भसीन के पिता दीपक भसीन ने बताया कि इस फिल्म को लेकर यज्ञ काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यज्ञ की एक अन्य फिल्म 'विश्वा' भी जल्द रिलीज होगी। यज्ञ फिल्म बिश्वा में एक दृष्टिहीन बच्चे का किरदार निभा रहे हैं। जिसका नाम विश्वा है। इससे पहले भी यज्ञ 'मेरे साईं', 'ये हैं चाहतें' टीवी सीरियल में किरदार निभा चुके हैं।
बच्चों की परेशानी में छलक जाता है दर्द12 वर्षीय बाल कलाकार यज्ञ भसीन का पहाड़ के बच्चों की परेशानी को लेकर दर्द छलक उठता है। यज्ञ 14 नवंबर को बाल दिवस पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से चर्चा में रहे। एक वीडियो के माध्यम से यज्ञ ने पहाड़ की मूल सुविधाओं के अभाव से वाकिफ कराते हुए स्कूल जाने वाले वहां के बच्चों को पेश आने वाली पीड़ा का जिक्र किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पहाड़ के इन बच्चों की परेशानी का समाधान करने की अपील की थी। यज्ञ ने बताया कि पहाड़ के बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती है, तमाम संघर्ष के बाद भी वह अपनी पढ़ाई बेहतर करते हैं।
यह भी पढ़ें:- बालीवुड स्टार अक्षय कुमार शूटिंग के लिए पहुंचे मसूरी, बच्चों के साथ फिल्माए दृश्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।