Move to Jagran APP

कुणाल ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग में उत्तराखंड को दिलाया स्वर्ण पदक

राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-19 बालक वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में काशीपुर के कुणाल ने उत्तराखंड के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड की टीम को श्रेष्ठ अनुशासित टीम का खिताब मिला।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 26 Jan 2018 02:07 PM (IST)
Hero Image
कुणाल ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग में उत्तराखंड को दिलाया स्वर्ण पदक

देहरादून, [जेएनएन]: 63वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-19 बालक वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में साई काशीपुर के कुणाल राजपूत ने उत्तराखंड के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक जीता। 

20 से 24 जनवरी तक महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता के 75 किग्रा भारवर्ग में कुणाल ने फाइनल मुकाबले में केवि संगठन के मुक्केबाज को पराजित किया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कुणाल ने चंडीगढ़ को शिकस्त दी। 

उत्तराखंड की टीम को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का खिताब मिला। कोच ललित कुंवर ने बताया कि कुणाल पिछले साल अंडर-17 आयुवर्ग में कांस्य पदक विजेता रहे थे। मूल रूप से कुणाल देहरादून के रहने वाले हैं। वह राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में कक्षा 11वीं के छात्र हैं।

यह भी पढ़ें: टी-20 में आजाद हिंद रॉकस्टार के विक्रम ने झटके छह विकेट 

यह भी पढ़ें: आइसीसी की टीम जल्द करेगी दून क्रिकेट स्टेडियम का दौरा

यह भी पढ़ें: पारस ने जड़ा नाबाद दोहरा शतक, सुमित ने चटकाए सात विकेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।