मजदूर दिवस पर लिया कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प
देहरादून में कांग्रेस ने मजदूरों को सम्मानित किया। वहीं डोईवाला में रेलवे के कर्मियों ने रेल ट्रैक पर मजदूर दिवस मनाया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 01 May 2019 04:27 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पूरी दुनिया में एक मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन जगह-जगह कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। देहरादून में कांग्रेस ने मजदूरों को सम्मानित किया। वहीं, डोईवाला में रेलवे के कर्मियों ने रेल ट्रैक पर मजदूर दिवस मनाया।
कांग्रेस ने घंटाघर में आयोजित कार्यक्रम में मजदूरों को सम्मानित किया। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि देश में मजदूरों के लिए अलग विकास बोर्ड होना चाहिए। जहां मजदूरों के मामलों की सुनवाई हो सके।महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि मजदूरों की हितैषी कांग्रेस कस इतिहास रहा है कि पार्टी नर मजदूरों को उनका हक दिया है। इस मुकर पर विनोद कुमार, महेश जोशी, संदीप चमोली आदि उपस्थित रहे।
रेलवे ट्रैक पर मनाया मजदूर दिवस
डोईवाला में रेलवे मजदूरों ने मजदूर दिवस पर शिकागो में शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई और एनआरएमयू संगठन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर एकजुटता का परिचय देते हुए देश हित में कार्य करने का संकल्प लिया। मजदूर दिवस एक मई को डोईवाला स्टेशन पर ट्रैक मेन और स्टेशन परिसर में कार्यरत मजदूरों ने कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। रंजीत देशवाल की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम में राकेश नौटियाल बाबूराम किशन कुमार ललित रवी राजू जोशी कृष्ण कुमार रवि सतेंद्र मूसा खान सीताराम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: भीमराव आंबेडकर जयंती पर उनके पद्चिह्नों पर चलन का लिया संकल्पयह भी पढ़ें: यशगाथा की तरह है पूर्व सांसद पैन्यूली का व्यक्तित्व, जानिए उनके बारे में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।