Move to Jagran APP

बिजली की किल्लत और अघोषित कटौती से लोग बेहाल

पश्चिमी ग्रिड में व्यवधान के चलते उत्तराखंड में बिजली कटौती जारी है। शुक्रवार को हरिद्वार और उधमसिंहनगर में तीन घंटे तक की कटौती रही।

By BhanuEdited By: Updated: Sun, 13 May 2018 05:02 PM (IST)
Hero Image
बिजली की किल्लत और अघोषित कटौती से लोग बेहाल

देहरादून, [जेएनएन]: पश्चिमी ग्रिड में व्यवधान के चलते उत्तराखंड में बिजली कटौती जारी है। शुक्रवार को हरिद्वार और उधमसिंहनगर में तीन घंटे तक की कटौती रही। वहीं, राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी आंखमिचौनी चलती रही। 

उधर, ऊर्जा निगम ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले दो दिन बिजली सुधार कार्यों के चलते शटडाउन प्रस्तावित किए हैं। सूत्रों की मानें तो यह बिजली मांग और आपूर्ति के आंकड़ों को दुरुस्त करने के लिए किया गया है।

गुरुवार की बात करें तो राज्य की बिजली मांग 39.53 मिलियन यूनिट (एमयू) रही। जबकि, तमाम स्रोतों से सिर्फ 36.45 एमयू बिजली की प्राप्त हुई। दरअसल, पश्चिमी ग्रिड में व्यवधान के चलते इंडियन एनर्जी एक्सचेंज को गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के उत्पादकों से बिजली नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते बाजार में बिजली के दाम बढ़ गए हैं। 

ऊर्जा निगम में टेंडर के माध्यम से जो दाम प्रस्तावित कर रहा है, बाजार में उसकी कीमत बढ़ जा रही है। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता एवं प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि एक-दो में स्थिति सामान्य हो जाएगी। ऊर्जा निगम के शटडाउन कार्यक्रम के अनुसार, रुड़की के झबरेड़ा सब स्टेशन से जुड़े सभी इलाकों में रविवार को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। 

बिजली चोरी के दो मामले पकड़े 

ऊर्जा निगम की सर्तकर्ता इकाई ने देहरादून में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। बंजारावाला में कटिया डालकर बिजली चोरी के दो मामले पकड़ में आए। उक्त उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। 

शिकायतों का निस्तारण 

यूपीसीएल के कस्टमर केयर सेंटर में शुक्रवार को दर्ज बिजली आपूर्ति से संबंधित 89 शिकायतों में 63 का निस्तारण किया गया। वहीं, बिल से जुड़ी 103 में से 83 शिकायतों का निस्तारण हुआ।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस वजह से की जा रही है बिजली की कटौती 

यह भी पढ़ें: बिजली की मांग में उछाल, उत्पादन ठिठका; फिर भी कटौती से राहत

यह भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, इस तिमाही नहीं लगेगा फ्यूलचार्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।