Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Uttarakhand News: मृत कर्मचारी के मुआवजे के लिए घमासान, कंपनी के प्रबंधक व कर्मियों से मारपीट कर बनाया बंधक

Lakhwad Dam Project उत्तराखंड के लखवाड़ बांध परियोजना में कार्यरत एलएंडटी कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट और उन्हें बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में से दो टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं जबकि बाकी जौनसार बावर के निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By rajesh panwar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:47 AM (IST)
Hero Image
Lakhwad Dam Project: थाना कालसी में एलएंडटी कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने दी तहरीर

जागरण संवाददाता, विकासनगर। Lakhwad Dam Project: लखवाड़ बांध परियोजना लौहारी में कार्यरत एलएंडटी कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक व कर्मचारियों से मारपीट करने व उनको बंधक बनाने के मामले में आठ व्यक्तियों के विरुद्ध कालसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों में दो व्यक्ति टिहरी गढ़वाल के, जबकि बाकी जौनसार बावर के रहने वाले हैं। कालसी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, थाना कालसी में एलएंडटी कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने दी तहरीर में बताया कि 23 अगस्त की सुबह उनके प्रशासनिक सहायक ओवेस मेराज को विकेश चौहान ने सूचना दी कि एक शव नाले में पड़ा है। इस पर कई व्यक्ति नाले के पास पंहुचे और पुलिस को भी सूचना दी।

पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नाले से निकाला। जिसकी पहचान कंपनी की सहयोगी संस्था एपेक्स इंफ्रा लिंक (गुजरात) के कर्मचारी योगेश निवासी कुंवरपुर बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। इसके बाद कुछ श्रमिक शव को लेकर लोहारी स्थित कंपनी के टाइम आफिस लेकर चले गए। इस दौरान एलएंडटी के ठेकेदारों में कार्यरत रविद्र सिंह, अंकित पुंडीर, सुरेंद्र सिंह कैंतुरा, अंकित तोमर, जसवीर, शेर सिंह, गंभीर सिंह, विक्रम सिंह तोमर व अन्य करीब 40 लोगों ने हंगामा किया। साथ ही फर्म से अनुचित मांग करने लगे।

जब कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि जो उचित मुआवजा न्यायालय तय करेगा, उसे वे देंगे। इस पर वे लोग उग्र हो गए। इस दौरान पुलिस के आने के बाद वे लोग चले गए। इसके बाद आरोपित लोग फर्म के आवासीय स्थल में रहने वाले कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। इसमें कई अरिंदम मेती, गगन तिवारी व जयेस विजय आदि को चोट आयी।

इसके बाद आरोपितों ने आवासीय स्थल में रहने वाले सभी कर्मचारियों को लोहारी ले जाकर बंधक बनाया। पुलिस के आने पर बड़ी मुश्किल से आरोपितों ने उन्हें छोड़ा।

वहीं, कालसी थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के अनुसार आरोपित विक्रम सिंह तोमर निवासी ग्राम चोरकुनावा चकराता, रविंद्र सिंह निवासी ग्राम पुनाहा कालसी, अंकित पुंडीर निवासी ग्राम तिमलियाल गांव पोस्ट यमुना पुल टिहरी, सुरेंद्र सिंह कैंतुरा निवासी ग्राम कोटी पांव टिहरी, अंकित तोमर निवासी गाम चुनोऊ लखवाड़, जसवीर निवासी ग्राम चोरकुनावा चकराता, शेर सिंह निवासी ग्राम जुड्डो कालसी, गंभीर सिंह निवासी लक्सयार कालसी व करीब 40 अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।