यूथ ओलंपिक में स्वर्ण से एक कदम दूर उत्तराखंड के लक्ष्य सेन
उत्तराखंड के लक्ष्य सेन बैडमिंटन के यूथ ओलंपिक में खिताबी जीत से मात्र एक कदम दूर हैं। लक्ष्य का खिताबी मुकाबला चीन के ली शिफेंग के साथ होगा।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 13 Oct 2018 11:30 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन बैडमिंटन के यूथ ओलंपिक में खिताबी जीत से मात्र एक कदम दूर हैं। लक्ष्य का खिताबी मुकाबला चीन के ली शिफेंग के साथ होगा।
छह से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलंपिक में लक्ष्य सेन का प्रदर्शन शानदार रहा हैं। बीती गुरुवार रात को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने जापान के खिलाड़ी कोडाई नार्कोदा को कड़े संघर्ष में 14-21, 21-15 व 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लक्ष्य ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से बस एक कदम दूर हैं। एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य ने फाइनल में दस्तक देते ही यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक की आशा जगा दी है। यूथ ओलंपिक में लक्ष्य सेन अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं। लक्ष्य सेन का खिताबी मुकाबला चीन के खिलाड़ी के साथ खेला जाएगा।
लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने खुशी जाहिर करते हुए लक्ष्य को फाइनल में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम चयन के ट्रायल मैच 21 से
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम घोषित, कंचन को कमानयह भी पढ़ें: अंडर-19 टूर्नामेंट के पहले मैच में बिहार से 123 रनों से हारा उत्तराखंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।