Move to Jagran APP

फ्लैट बेचने के नाम पर 25 लाख की ठगी, दंपती पर एक और मुकदमा Dehradun News

वसंत विहार पुलिस ने फ्लैट के नाम पर 25 लाख की ठगी मामले में राजपुर निवासी दंपती पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचकर लाखों रुपये ठगे हैं।

By Edited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 11:34 AM (IST)
Hero Image
फ्लैट बेचने के नाम पर 25 लाख की ठगी, दंपती पर एक और मुकदमा Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। वसंत विहार थाने की पुलिस ने फ्लैट के नाम पर 25 लाख की ठगी के मामले में राजपुर निवासी दंपती पर एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दंपती ने एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचकर लाखों रुपये ठगे हैं। 

दंपती को आठ दिन पहले कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों सुद्धोवाला जेल में बंद हैं। आरोपितों के खिलाफ दून में कई और मामलों में जांच में चल रही हैं। 

राजधानी देहरादून में एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। फ्लैट खरीदने वालों से रकम लेने के बाद यह लोग फ्लैट तीसरे को बेच देते हैं। वसंत विहार के थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि खुड़बुड़ा निवासी विशाल कटारिया ने तहरीर दी कि विजय पार्क में फ्लैट खरीदने के लिए उन्होंने रूपा कपूर और उनके पति कुनाल कपूर निवासी इंजीनियर्स एनक्लेव राजपुर को 25 लाख रुपये दिए। 

आरोप है कि दोनों ने यह फ्लैट किसी दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज कर दिया। इसके बाद वादी को कई दिनों तक दूसरा फ्लैट दिलाने का भरोसा देते रहे। वादी ने जब रकम मांगी तो आरोपित मुकर गए। इस मामले में वादी ने एसआइटी से शिकायत की थी। एसआइटी की जांच रिपोर्ट के बाद दंपती के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जमीन के नाम पर 10 लाख ठगे 

राजपुर पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े में करनपुर निवासी संजीव नंदा के खिलाफ 10 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि कुठालगेट निवासी विश्वमोहन आत्र ने तहरीर दी कि कुठाल गांव में उन्होंने एक जमीन का सौदा संजीव नंदा से किया। 

इस संबंध में 10 लाख रुपये का सौदा हुआ। यह रकम संजीव नंदा को दी गई। आरोप है कि संजीव ने जमीन किसी अन्य को बेच दी। रकम वापस मांगी तो आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: किटी के नाम पर सात लाख ठगने के दो आरोपितों पर मुकदमा Dehradun News

यह भी पढ़ें: ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने का दिया विज्ञापन, युवक से ठगे 31 हजार रुपये

यह भी पढ़ें: चेन लूट में बावरिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार Dehradun News

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।