Move to Jagran APP

जौनसार-बावर में भूस्खलन का सिलसिला जारी, 42 मोटर मार्ग बंद; करीब 140 गांवों के लोगों का जनजीवन प्रभावित

भूस्खलन होने से जौनसार-बावर के 42 मोटर मार्गों अवरुद्ध हैं जिसके कारण करीब 140 गांवों मजरों में रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया। बंद मार्गों में लोनिवि साहिया के 22 लोनिवि चकराता के सात पीएमजीएसवाई के 12 मार्ग शामिल हैं। चार स्टेट हाईवे व दो मुख्य जिला मार्ग भी बंद होने से जगह-जगह सब्जी से लदे वाहन फंसे हुए हैं। नौकरीपेशा भी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाए।

By balbir bhandariEdited By: riya.pandeyPublished: Thu, 20 Jul 2023 08:38 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jul 2023 08:38 PM (IST)
जौनसार-बावर में भूस्खलन से 42 मोटर मार्ग बंद

संवाद सूत्र, चकराता: भूस्खलन होने से जौनसार-बावर के 42 मोटर मार्गों अवरुद्ध हैं, जिसके कारण करीब 140 गांवों, मजरों में रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया। बंद मार्गों में लोनिवि साहिया के 22, लोनिवि चकराता के सात, पीएमजीएसवाई के 12 मार्ग शामिल हैं। जिसमें चार स्टेट हाईवे व दो मुख्य जिला मार्ग भी बंद होने से जगह-जगह सब्जी से लदे वाहन फंसे हुए हैं। नौकरीपेशा भी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाए।

कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास मलबा आने से बंद

लोनिवि साहिया का बंद स्टेट हाईवे हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मीनस मार्ग चौथे दिन भी नहीं खुल पाया। कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास मलबा आने से बंद हो गया। स्टेट हाईवे साहिया क्वानू मोटर मार्ग पर तारली खड्ड के पास बंद पड़ा है। लोनिवि चकराता का स्टेट हाईवे दारागाड कथियान त्यूणी मोटर मार्ग ओवरसेर के पास मलबे से बंद हो गया है।

मलबा आने से यातायात बाधित

लोनिवि साहिया का मुख्य जिला मार्ग कालसी बैराटखाई व लोनिवि चकराता का पुरोड़ी रावना डामटा मोटर मार्ग बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोनिवि प्रांतीय खंड देहरादून का छरबा होरावाला मोटर मार्ग पर 16 किलोमीटर तक मलबा आने से यातायात बाधित हो गया।

लोनिवि चकराता का रडू मुंदोल, डांगुठा कथियान, माख्टी पोखरी ककनोई, रोटा खडड अटाल, टुंगरा मोटर मार्ग बंद पड़े हैं। लोनिवि साहिया अंतर्गत साहिया समाल्टा, कचटा खाती, डयूडीलानी ठलीन, खमरोली, निछिया बैंड पिहानी, हमरऊ ललऊ दातनू बडनू, शंभू चौकी पंजिया, बिजऊ कुइथा, बोहा, हईया अलसी, सराड़ी, दौधा, कोठा बैंड, साहिया क्वानू, इच्छला फटेऊ माख्टी, रानीगांव, कालसी चकराता निथला बिसोई, गडोल डयूडीलानी मोटर मार्ग बंद पड़े हैं।

मार्ग खोलने के लिए लगा जेसीबी

पीएमजीएसवाई कालसी का मेघाटू कुल्हा शेडिया, पजिटीलानी सुरेऊ भंजरा, त्यूणी आराकोट शिमला, लेल्टा मंडोली, परिहार सिमोग, दमन दसेऊ, लाखामंडल नाडा, बिरपा बैंड खारसी, जगथान, कोठा बैंड सैंज चंदेऊ, कोठा बैंड पंजिया, पजिटीलानी छिबऊ खमरौली आदि मोटर मार्ग बंद होने से लोग परेशान है। लोनिवि व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगा रखी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.