दिल्ली में तैनात कर्नल पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा
देहरादून मेें रहनेे वाली एक महिला ने दिल्ली में तैनात एक कर्नल पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 29 Dec 2019 08:42 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। दिल्ली में तैनात कर्नल पर देहरादून मेें रहनेे वाली एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बीते 24 दिसंबर को दिल्ली में जीरो एफआइआर पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें घटनास्थल राजपुर रोड का एक होटल होने के कारण विवेचना के लिए देहरादून स्थानांतरित किया गया है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी के आदेश के बाद राजपुर पुलिस ने मामले को क्राइम नंबर पर लेते हुए विवेचना आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता का पति भी सेना में तैनात है। तीन-चार साल पहले उसकी तैनाती भी दिल्ली में थी। इस दौरान दिल्ली में तैनात कर्नल आरके स्वन से पीड़िता की मुलाकात हुई। दोनों में बातचीत के बाद दोस्ती हो गई। इस दौरान पीड़िता के पति का लेह स्थानांतरण हो गया और पीड़िता भी नौकरी के सिलसिले में देहरादून आकर रहने लगी। उसका आरोप है कि बीती चार फरवरी को कर्नल देहरादून आया। यहां वह राजपुर रोड स्थित एक होटल में ठहरा। कर्नल ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
वहां पहुंचने के बाद कर्नल ने उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता ने मामले में दिल्ली पुलिस में तहरीर दी, लेकिन घटनास्थल देहरादून में होने के कारण जीरो एफआइआर पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अब राजपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का अपने पति के से तलाक का केस भी चल रहा है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपित पिता को किया गिरफ्तार Dehradun News
वहीं, पुलिस ने आरोपित कर्नल से भी फोन पर बात कर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली, जिसमें कर्नल की ओर से पीड़िता पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कर्नल कुछ महीने में ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। एसओ राजपुर अशोक राठौड़ ने बताया कि जल्द ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराया जाएगा। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।