उत्तराखंड में पांच जमातियों पर मुकदमे दर्ज, 12 की तलाश जारी
उत्तराखंड में अपने आने की सूचना न देने पर पुलिस ने अभी तक कुल पांच जमातियों पर मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं अभी तक 12 जमातियों की तलाश जारी है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 10 Apr 2020 08:14 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में अपने आने की सूचना न देने पर पुलिस ने अभी तक कुल पांच जमातियों पर मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं अभी तक 12 जमातियों की तलाश जारी है। पुलिस को प्रदेश के बाहर 268 लोगों के होने की सूचना मिली है। राज्य से संपर्क करने पर बताया गया कि सभी क्वारंटाइन किए गए हैं। इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए मोहल्लों में कुछ लोग भी चिह्न्ति किए जा रहे हैं जो विभिन्न मामलों को लेकर पुलिस व प्रशासन से संपर्क बनाए रखेंगे। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी करेंगे।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों में सबसे अधिक बाहर से आए हुए जमातियों के हैं। ऐसे में पुलिस सभी जमातियों की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक प्रदेश में 1493 ऐसे जमाती चिह्न्ति किए गए हैं जो एक जनवरी के बाद प्रदेश में आए हैं। इनमें से 1481 क्वारंटाइन में हैं। शेष की तलाश की जा रही है। जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है उनके घरों के बाहर भी क्वारंटाइन लिखा जा रहा है। लोगों से भी यह अपील की जा रही है कि यदि इन घरों से कोई बाहर निकलता है तो इसकी सूचना पुलिस अथवा स्थानीय प्रशासन को दी जाए।
पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत न होने पर हरिद्वार में गुरुवार को तीन लोगों पर हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह प्रदेश में अभी तक चार मामलों में पांच लोगों पर अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर गुरुवार को कुल 69 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 257 आरोपितयों को गिरफ्तार भी किया गया है। प्रदेश में अभी तक कुल 1155 अभियोगों में 4692 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 13768 वाहनों के चालान किए गए हैं व 3637 वाहनों को सीज किया गया है। इसमें 64.06 लाख रूपये का जुर्माना वसूला गया है। प्रदेश में 27 हजार कॉट्रैक्ट ट्रेस किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन करने पर 75 केस दर्ज, 258 धरेतब्लीगी जमात पर आखिरी कदम के रूप में हो मुकदमा: हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने पुलिस-प्रशासन से अनुरोध किया कि तब्लीगी जमात के लोगों पर आपराधिक मुकदमा आखिरी कदम के रूप में ही दर्ज किया जाना चाहिए। कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई साझा है। लड़ाई साझा रहेगी, तभी हम कोरोना पर विजय पाएंगे। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तब्लीगी जमात के लोगों से एक बार फिर कोरोना जांच को लेकर निस्संकोच पुलिस-प्रशासन से संपर्क करने को कहा है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से अपील की है कि कुछ लोगों की गलतियों को किसी समाज, समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं समझा जाए।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown के उल्लंघन के दौरान तीन गिरफ्तार, 35 वाहनों का चालान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।