जन आक्रोश रैली से लौट रही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती
श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में शामिल होने गई नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबीयत बिगड़ गई। इस पर रविवार की रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया। यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती होनेे की सलाह दी।
By Sumit KumarEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 10:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में शामिल होने गई नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की तबीयत बिगड़ गई। इस पर रविवार की रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश लाया गया। यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती होनेे की सलाह दी है।
रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली थी। जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुई। रैली के बाद उनकी जब तबीयत खराब हुई तो देवप्रयाग के निकट भरपूर में स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस में आराम करने को पहुंचाया गया। सीएचसी बागी से एंबुलेंस समेत पहुंची डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। टीम मुखिया डॉ. नूतनचन्द्र पांडे ने बताया कि इंदिरा हृदयेश की डिहाइड्रेशन के चलते तबीयत बिगड़ी है। उनका बीपी सामान्य है, शुगर थोड़ा बढ़ा है। वह शुगर की नियमित दवा लेती हैं। डॉक्टरों की टीम ने सभी टेस्ट करवाने की सलाह दी। जिसके चलते उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, एसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला संजय पालीवाल, देवप्रयाग जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण रात्रि करीब 8:45 बजे नेता प्रतिपक्ष को लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे।
कांग्रेस नेता एम्स में उन्हें इमरजेंसी में लाया गया। हालांकि नेता प्रतिपक्ष वाहन से उतरकर स्वयं ही पैदल एम्स के भीतर गर्ईं। इमरजेंसी के भीतर आवश्यक परीक्षण करने के बाद उन्हें रेड जोन में भेज दिया गया। इस बीच एम्स के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित वालिया वहां पहुंच गए थे। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि हृदय रोग विभाग के चिकित्सकों ने नेता प्रतिपक्ष को भर्ती होनेे की सलाह दी है। एम्स प्रशासन की ओर से उन्हें भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि डॉ. इंदिरा का रक्तचाप और शुगर लेवल सामान्य हो गया है। ङ्क्षकतु कार्डियोलॉजिस्ट के हृदय संबंधी जांच की जरूरत महसूस करने के बाद भर्ती की सलाह दी गई।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Politics News: तो कांग्रेसी विधायक छोड़ सकता है तीरथ के लिए सीटआम आदमी पार्टी ने किया जनसंपर्क
गैरसैंण: आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने रविवार को गैरसैंण नगर में जनसंपर्क कर पार्टी विचारों का प्रचार-प्रसार किया। पार्टी के पूर्व जिला सचिव दयाल ङ्क्षसह बिष्ट, संगठन सचिव अनूप चौहान, सुदर्शन कंडेरी व बिरेन्द्र सिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और स्थानीय निवासियों से संपर्क किया साथ ही पार्टी के दिल्ली में किए जा रहे कार्यों से लोगों को अवगत कराकर पार्टी से जुडऩे की अपील की।
विधानसभा प्रभारी व संगठन सचिव अनूप चौहान ने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में आम आदमी सरकार के किए गए कार्यों को जिस प्रकार देश के विभिन्न प्रदेशों की सरकारें लागू कर रही है इससे लोकप्रियता को समझा जा सकता है। उत्तराखंड की जनता भाजपा व कांग्रेस की सरकारों से परेशान होकर केजरीवाल सरकार को प्रदेश की सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। घर-घर पहुंच कार्यकत्र्ताओं ने ग्रामीणों से कहा कि 24 घंटे बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, स्कूलों का कायाकल्प जैसे जनोपयोगी कार्य आम आदमी पार्टी कर रही है। इस मौके पर नंदी देवी, सुभाष चंद्र, मो. खतीख, गोविन्द राम, हरि सिंह, मनोज पंवार, जयकृत सिह, गब्बर सिंह, शिव सिह सहित दर्जनभर लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास में सियासी रौनकUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।