Move to Jagran APP

मसूरी में होटल के डायनिंग हॉल में घुसा तेंदुआ, दहशत में आए होटल कर्मी

मसूरी में बार्लोगंज के एक नामी होटल में गुलदार होटल के रिसेप्शन से होता हुआ डायनिंग हाल में दाखिल हुआ और होटल के पीछे के हिस्से से बाहर जंगल में चला गया।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 09 Jan 2019 09:05 PM (IST)
Hero Image
मसूरी में होटल के डायनिंग हॉल में घुसा तेंदुआ, दहशत में आए होटल कर्मी
मसूरी, जेएनएन। पहाड़ों की रानी मसूरी में गुलदार (तेंदुए) की धमक से आमजनता में दहशत फैली है। बुधवार सुबह बार्लोगंज के एक नामी होटल में गुलदार होटल के रिसेप्शन से होता हुआ डायनिंग हाल में दाखिल हुआ और होटल के पीछे के हिस्से से बाहर जंगल में चला गया। गुलदार के होटल में घूमने के यह सभी दृश्य होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं।

होटल के प्रबंधक ने बताया कि बुधवार सुबह होटल कर्मी होटल टैरेस पर धूप में खड़े थे तभी एक गुलदार होटल के मुख्य गेट से होता हुआ रिसेप्शन में दाखिल हुआ और डायनिंग हाल से होता हुआ होटल के पीछे के दरवाजे से होता हुआ गार्डन से बाहर जंगल की ओर चला गया। गुलदार ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन होटल कर्मियों में दहशत व्याप्त है। 

विदित है कि बार्लोगंज क्षेत्र का यह होटल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यलय से मात्र आधा किमी की दूरी पर स्थित है। होटल प्रबंधक ने वन विभाग से होटल के आसपास वनकर्मियों द्वारा गश्त लगाने की मांग की है। प्रभागीय वनाधिकारी कहकशां नसीम ने बताया कि बार्लोगंज क्षेत्र में गुलदार होने की सूचना मिलने पर वन अधिकारियों को बार्लोंगज में गश्त बढ़ाने को निर्देशित किया गया है और आम जन को भी सतर्कता रहने के लिए कहा गया है।  प्रभागीय वनाधिकारी ने लोगों से घरों के आसपास की झाड़ि‍यां काटने और घरों के बाहर रोशनी करने को भी निर्देशित किया है।

विदित है कि सर्दियों में शहर के आबादी क्षेत्र से सटे जंगलों में गुलदार अक्सर दिखायी देता रहा है जिसमें लाइब्रेरी बाजार के दुग्गल विला क्षेत्र, गांधी चौक, कैमल्स बैक रोड़, और सरकुलर रोड़ तथा स्प्रिंग रोड़ क्षेत्र प्रमुख है। सरकुलर रोड व स्प्रिंग रोड क्षेत्र में मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ विगत तीन सालों से अक्सर दिखायी दी है।

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश के ढालवाला में घुसा गुलदार, छह घंटे तक अटकी रही सांस

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में साल दर साल बढ़ रहे हैं आदमखोर, इस साल टूटा 13 सालों का रिकॉर्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।