देहरादून में महज 1.12 फीसद रह गए कोरोना एक्टिव केस, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून में जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा अब उसी तेजी के साथ नीचे भी आ रहा है। इसी देहरादून में सात मई को कोरोना की संक्रमण दर 34.36 फीसद पर जा पहुंची थी। 24 घंटे में 3979 नए मामले दर्ज किए गए थे।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 01:28 PM (IST)
सुमन सेमवाल, देहरादून। देहरादून में जिस तेजी से कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा, अब उसी तेजी के साथ नीचे भी आ रहा है। इसी देहरादून में सात मई को कोरोना की संक्रमण दर 34.36 फीसद पर जा पहुंची थी। 24 घंटे में 3979 नए मामले दर्ज किए गए थे और स्वस्थ होने वालों की संख्या महज 1247 थी। अब करीब एक माह बाद हालात बेहद आशाजनक हैं। जिले का रिकवरी रेट 95.34 फीसद हो गया है और एक्टिव केस (सक्रिय मामले) महज 1231 यानी 1.12 फीसद रह गए हैं। हालांकि, इस दरमियान 3290 व्यक्तियों की मौत भी हुई। रिकवरी रेट में दून प्रदेश में पहले स्थान पर है। सर्वाधिक 19.65 फीसद एक्टिव केस बागेश्वर जिले में हैं और इसके बाद 17.61 फीसद के साथ पिथौरागढ़ दूसरे स्थान पर। देहरादून के करीब एक भी जिला नजर नहीं आ रहा और इसके बाद तीन फीसद रिकवरी रेट के साथ ऊधमसिंह नगर का स्थान है।
प्रदेश में एक्टिव केस की स्थिति
- जिला------------------एक्टिव केस---दर (फीसद में)
- देहरादून----------------1231---------1.12
- ऊधमसिंह नगर-------1119---------03
- नैनीताल----------------1395--------3.64
- पौड़ी---------------------1643--------3.64
- उत्तरकाशी--------------586---------4.86
- हरिद्वार----------------2544---------5.06
- रुद्रप्रयाग-----------------461---------5.46
- चंपावत-----------------597---------8.22
- अल्मोड़ा----------------974---------8.47
- टिहरी-----------------1414---------9.13
- चमोली----------------1406--------11.87
- पिथौरागढ़-------------1675--------17.61
- बागेश्वर---------------1080---------19.65
संक्रमण पर लग रहा निरंतर अंकुश
- तिथि--------नए मामले----संक्रमण दर (फीसद में)
- 01 जून-------279---------3.69
- 02 जून-------273---------2.73
- 03 जून-------136---------2.21
- 04 जून--------203--------3.11
- 05 जून--------127--------2.75
- 06 जून--------121---------2.82
यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: 64 दिन बाद सबसे कम मरीज, 443 कोरोना पॉजिटिव; 23 की मौतUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।